Logo
देश में देश की प्रीमियम और स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी अल्ट्रावायलेट (Ultraviolette) अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का एक्सपेंशन करने की तैयार कर चुकी है।

Ultraviolette announces plans to introduce new electric two wheelers: देश में देश की प्रीमियम और स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी अल्ट्रावायलेट (Ultraviolette) अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का एक्सपेंशन करने की तैयार कर चुकी है। कंपनी ने बताया है कि अगले 2 साल में वो अपने स्ट्रेटेजिक प्रोडक्ट एक्सपेंशन प्लान के तहत नए प्रोडक्ट्स लेकर आएगी। माना जा रहा है कि नए मॉडल का मुकाबला ओला के नई प्रोडक्ट के साथ होगा। बता दें कि देश का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट तेजी से ग्रोथ हो रही है। यही वजह है कि कंपनियां इसमें तेजी से आगे आ रही हैं।

7 साल का एक्सपीरियंस दिखेगा
कंपनी ने इस बारे में बताया कि रिसर्च और डेवलेपमेंट में 7 साल का एक्सपीरियंस होने के बाद कंपनी इतने शॉर्ट नोटिस में डायवर्स प्रोडक्ट पोर्टफोलियो लाने को लेकर समर्थ है। कंपनी कस्टमर की डिमांड को अच्छी से समझ चुकी है। वो कस्टमर को संतुष्ट करने के लिए नए प्रोडक्ट्स लाने को तैयार है। अगले 2 साल में आने वाले प्रोडक्ट्स के डिजाइन, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी पर फोकस किया जाएगा। ये प्रोडक्ट फ्यूचर-रेडी टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। इस पोर्टफोलियो में कंज्यूमर की जरूरतों की वाइड रेंज होगी और राइडिंग जरूरतों को भी पूरा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें... अब इस सस्ती SUV का आएगा CNG मॉडल; पंच, फ्रोंक्स, एक्सटर का बिगाड़ेगी खेल!

पहला ई-स्कूटर लाने का प्लान
अल्ट्रावायलेट टू-व्हीलर सेगमेंट में मल्टी सेगमेंट के साथ आने वाली है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स दोनों शामिल हो सकते हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने ये बताया है कि ये नए प्रोडक्ट्स चरणबद्ध तरीके से लॉन्च करेगी। इस मौके पर कंपनी के को-फाउंडर और CEO नारायण सुब्रमणयम ने कहा कि अल्ट्रावायलेट F77 के साथ हमारी शुरुआत हुई थी। 7 साल से हमने रिसर्च और डेवलेपमेंट पर ही काम किया है। अब हम नए सेगमेंट में जा रहे हैं। हमारा मकसद नए इंडस्ट्री बेंचमार्क सेट करना है।

ये भी पढ़ें... भारत में नई अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च, फुल चार्ज पर 150Km की रेंज

अल्ट्रावायलेट F77 सिंगल मॉडल
कंपनी के मौजूदा पोर्टफोलियो की बात करें तो इसमें अल्ट्रावायलेट F77 और इसके कई वैरिएंट शामिल हैं। अल्ट्रावायलेट F77 को साल 2023 में लॉन्च किया गया था। इसके दो अन्य वैरिएंट अल्ट्रावायलेट F77 सुपर स्ट्रीट और अल्ट्रावायलेट F77 मैच 2 शामिल हैं। इनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपए है। दोनों में 7.1 kWh का बैटरी पैक मिलता है। ये सिंगल चार्ज पर 211Km की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 155Kmph है। ये बाइक 7.8 सेकेंड में 0-100Km/h की स्पीड पकड़ लेती है।

(मंजू कुमारी)

jindal steel jindal logo
5379487