Vehicle Tracking Device: अक्सर कार मालिकों की शिकायत रहती है कि सर्विस के बाद उनकी गाड़ी की किलोमीटर रीडिंग अचानक बढ़ जाती है। इसका मतलब है कि सर्विस सेंटर में किसी ने आपकी गाड़ी चलाई है और हो सकता है कि इसका गलत इस्तेमाल भी किया गया हो। कई बार तो ऐसे मामलों में कार का चालान भी कट जाता है, जिसका नुकसान सीधे गाड़ी के मालिक को उठाना पड़ता है। इन समस्याओं से बचने के लिए हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं, जिनसे आप अपनी गाड़ी की निगरानी कर सकते हैं।
1) रिमोट GPS डिवाइस से निगरानी करें
अगर आपको संदेह है कि सर्विस सेंटर में गाड़ी का गलत इस्तेमाल हो सकता है, तो रिमोट GPS डिवाइस (Vehicle Tracking Device) आपकी मदद कर सकता है। इस डिवाइस की मदद से आप घर बैठे अपनी कार की हर गतिविधि रियल टाइम में ट्रैक कर सकते हैं।
रिमोट GPS डिवाइस के फायदे
1) करंट लोकेशन का पता लगाएं: यह डिवाइस आपको आपकी गाड़ी की मौजूदा लोकेशन बताएगा। इससे आप जान सकते हैं कि सर्विस सेंटर में दी गई गाड़ी वहीं है या कहीं और ले जाई गई है।
2) जियोफेंसिंग अलर्ट: डिवाइस में जियोफेंसिंग फीचर है, जिससे आप एक निश्चित दायरा तय कर सकते हैं। अगर गाड़ी उस सीमा से बाहर जाती है, तो आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिलेगा।
ये भी पढ़ें...2 दिसंबर से शुरू होगी नई स्कोडा SUV की बुकिंग; बेस वेरिएंट में 25 सेफ्टी फीचर्स, जानें प्राइस?
3) स्पीड लिमिट सेट करें: इस डिवाइस से आप गाड़ी की स्पीड पर भी नजर रख सकते हैं। स्पीड लिमिट क्रॉस होने पर यह तुरंत आपको अलर्ट भेजता है।
4) चोरी से सुरक्षा: अगर आपकी गाड़ी ऐसी जगह पर खड़ी है जहां चोरी का खतरा है, तो यह डिवाइस आपके डर को खत्म कर देगा। गाड़ी की हर मूवमेंट की जानकारी आपको मिलेगी।
5) कॉल रिकॉर्डिंग और इनसाइड मॉनिटरिंग: इस डिवाइस में बिल्ट-इन सिम होता है, जिसे एक्टिवेट करके आप गाड़ी के अंदर की बातचीत सुन सकते हैं। अगर गाड़ी का गलत कामों में इस्तेमाल हो रहा है, तो आप रिकॉर्डिंग को सबूत के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें...महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e और BE 6e में पहली बार दिए 10 धांसू फीचर्स, जानें डिटेल
कार सेफ्टी का बेहतर उपाय
रिमोट GPS डिवाइस आपकी गाड़ी की सुरक्षा और आपकी शांति के लिए एक बेहतरीन उपाय है। इसे सर्विस में देने से पहले अपनी गाड़ी में लगाएं और बेफिक्र होकर इसकी निगरानी करें। इससे आप अनचाही समस्याओं से बच सकेंगे और गाड़ी की हर गतिविधि पर नजर रख पाएंगे।
(मंजू कुमारी)