Cheapest EV: फॉक्सवैगन पहली बार भारत में अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार पेश करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी मार्च की शुरुआत में इस नए मॉडल की शो कार को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करेगी, जबकि इसका प्रोडक्शन वर्जन 2027 में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। इस कार की शुरुआती कीमत लगभग 20,000 यूरो (करीब 18 लाख रुपये) होगी, जिससे यह विभिन्न उपयोगकर्ताओं के लिए एक आकर्षक विकल्प बनेगी।

संभावित नाम और प्लेटफॉर्म
फॉक्सवैगन का यह नया मॉडल किफायती इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। माना जा रहा है कि इसे ID. 2all नाम से अनवील किया जा सकता है। यह कार वोक्सवैगन ग्रुप के मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव (MEB) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विकसित किया गया है।

ये भी पढ़ें...हुंडई ने इस SUV का नया मॉडल लॉन्च किया, ग्राहकों के कम्फर्ट और सेफ्टी के लिए कई फीचर्स

लॉन्च और कीमत
पहला नया मॉडल ID. 2all शो कार का प्रोडक्शन वर्जन होगा, जो 2026 तक डीलरशिप तक पहुंच सकता है। यह फॉक्सवैगन की पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक स्मॉल कार होगी, जिसकी शुरुआती कीमत €25,000 (करीब 23 लाख रुपये) से कम होगी।

ये भी पढ़ें...कंपनी लॉन्च की डिजायर को टक्कर देने वाली नई सेडान, फीचर्स का लगा दिया अंबार

ईवी बाजार में मजबूत पकड़
फॉक्सवैगन ने 2019 में ID. फैमिली को लॉन्च करने के बाद से इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। कंपनी अब तक 1.35 मिलियन से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर चुकी है, जिसमें ID.3 मॉडल की 5 लाख यूनिट्स भी शामिल हैं। 2023 में फॉक्सवैगन ब्रांड ने 3,83,100 ऑल-इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बेचे थे। हालांकि, फिलहाल जो मॉडल प्रदर्शित किया गया है, वह एक कॉन्सेप्ट कार है और इसे बिक्री के लिए नहीं रखा है।

(मंजू कुमारी)