Zero Dep Insurance: अगर आपके पास गाड़ी है, तो उसे बिना इंश्योरेंस के चलाना कानूनी रूप से गलत है। आमतौर पर, इंश्योरेंस कंपनी गाड़ी की उम्र और बाजार मूल्य के आधार पर इंश्योरेंस राशि तय करती है। जैसे-जैसे गाड़ी पुरानी होती है, उसकी वैल्यू घटती जाती है, और इस कारण इंश्योरेंस कंपनी गाड़ी के नुकसान पर कम मुआवजा देती है। इसका मतलब यह होता है कि आपको नुकसान का पूरा मुआवजा नहीं मिल पाता। लेकिन, यदि आप अपनी इंश्योरेंस पाॅलिसी में Zero Depreciation Cover (जीरो डिप्रीसिएशन कवर) शामिल करते हैं, तो यह गाड़ी की इंश्योर्ड राशि में कटौती को रोक सकता है और आपको कई फायदे मिल सकते हैं।

Zero Dep Cover क्या है?
Zero Depreciation Insurance कवर को आमतौर पर Zero Dep के नाम से जाना जाता है। यह एक एक्स्ट्रा कवर है, जिसे इंश्योरेंस कराते समय बेसिक इंश्योरेंस पॉलिसी में एड किया जाता है। यह कवर सभी तरह के वाहनों के लिए उपलब्ध होता है। आमतौर पर जब आप  कार का इंश्योरेंस करवाते हैं, तो इंश्योर्ड अमाउंट को इंश्योरेंस कंपनी साल दर साल घटाती है। लेकिन Zero Dep Cover के साथ कंपनी किसी भी नुकसान के मामले में पूरी रकम का भुगतान करती है, जिसमें गाड़ी के पार्ट्स की कीमत भी शामिल होती है।

इस कवर के साथ गाड़ी के किसी भी हिस्से को होने वाले नुकसान का पूरा मुआवजा मिलता है, बिना किसी कटौती के। जैसे कि अगर गाड़ी का इंजन, बम्पर, विंडशील्ड या कोई अन्य महत्वपूर्ण पार्ट्स को नुकसान पहुंचता है, तो इंश्योरेंस कंपनी उनकी रिपेयर या रिप्लेसमेंट की पूरी कीमत चुकाती है। 

Zero Dep Cover के क्या हैं लाभ...  

1) बीमा राशि में कोई कटौती नहीं 
सामान्य बीमा पॉलिसी में गाड़ी की उम्र बढ़ने पर बीमा राशि में कटौती होती है, लेकिन Zero Dep Cover में ऐसा नहीं होता। इसका मतलब है कि दुर्घटना के बाद आपकी गाड़ी का सही मूल्य मिलेगा, चाहे वह नई हो या पुरानी।

2) गाड़ी के पार्ट्स की पूरी कीमत 
Zero Dep Cover के तहत अगर आपकी गाड़ी के किसी हिस्से को नुकसान होता है, तो आपको उस पार्ट के रिप्लेसमेंट की पूरी कीमत मिलती है। सामान्य पॉलिसी में ऐसा कवर नहीं होता।

ये भी पढ़ें...मार्केट में आ गया इस सेडान का ग्लोरियस एडिशन, कंपनी ने फीचर्स की भी लगा दी झड़ी

3) नई कार के लिए बेहतरीन विकल्प
अगर आपने हाल ही में नई कार खरीदी है, तो Zero Dep Cover को अपनी पॉलिसी में जोड़ना एक स्मार्ट निर्णय हो सकता है, क्योंकि यह नई गाड़ी के नुकसान के मामले में पूरी राशि का मुआवजा प्रदान करता है।

4) महंगी लग्जरी गाड़ियों के लिए जरूरी 
अगर आपके पास महंगी लग्जरी कार है, तो Zero Dep Cover आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि लग्जरी गाड़ियों के पार्ट्स महंगे होते हैं और उनकी रिपेयरिंग का खर्च भी अधिक होता है।

ये भी पढ़ें...चार पहिए वाला स्कूटर, इसमें कार जैसी सीट और डिग्गी मिलेगा; 60Km की रेंज

5) नए ड्राइवर्स के लिए सुरक्षित 
अगर आपने हाल ही में ड्राइविंग शुरू की है, तो Zero Dep Cover आपको अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है, क्योंकि नए ड्राइवरों से अक्सर मामूली दुर्घटनाएं हो सकती हैं, जिनमें गाड़ी के पार्ट्स को नुकसान हो सकता है।

(मंजू कुमारी)