13 May 2024
Ola Electric ने आखिरकार भारत के बाजार में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X की डिलीवरी शुरू कर दी है
कंपनी ने इस स्कूटर को S1 X को तीन बैटरी पैक विकल्पों में लॉन्च किया था जो 2 किलोवाट, 3 किलोवाट और 4 किलोवाट है
अगर बात करें इसकी कीमत की तो 69,999 रुपये 84,999 रुपये और 99,999 रुपये हैं
S1 X अपने 2 kWh बैटरी पैक को एक बार फुल चार्ज करने पर 91 किमी की रेंज देती है
इसको फुल चार्ज होने में 7.4 घंटे का समय लगता है और इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड्स - इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स में आता है
इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है
कंपनी ने इसमें टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के जगह पर 3.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है
वही इसके 3 kWh वर्जन की रेंज 151 किमी है और इसके टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा तक जाती है
वही इसके 4 kWh के वेरियंट पर 190 किमी की रेंज तक जाती है