Budget 2025 Review: बजट 2025 में मोदी सरकार ने महंगाई से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार फलों और सब्जियों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए एक नई योजना लाने जा रही है। इस योजना के तहत उत्पादन बढ़ाने, सप्लाई को प्रभावी बनाने और किसानों को अधिक मुनाफा दिलाने के लिए एक मजबूत सिस्टम बनाया जाएगा।
सरकार के इस प्लान से महंगी सब्जियों से मिलेगा छुटकार
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि अब लोग पोषण और सेहत को लेकर ज्यादा जागरूक हो रहे हैं। ऐसे में सब्जियों और फलों की खपत भी तेजी से बढ़ी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार राज्यों की भागीदारी से एक व्यापक कार्यक्रम लागू करेगी, जिससे खेती से जुड़ी सप्लाई चेन मजबूत होगी और दाम स्थिर रहेंगे। इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में आलू, प्याज, लहसुन समेत अन्य रोजाना उपयोग में आने वाली सब्जियों के दाम घटेंगे।
12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स फ्री किया गया
इस बजट में न सिर्फ सब्जियों और फलों को सस्ता करने की योजना बनाई गई है, बल्कि मिडिल क्लास को भी बड़ा लाभ देने की कोशिश की गई है। केंद्र सरकार ने 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया है, जिससे करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी। इसका मतलब है कि अगर आपका इनकम 12 लाख रुपए तक होगा, तो आपको किसी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा।
Budget 2025: इन चीजों के दाम भी घटेंगे
सरकार ने कई अन्य चीजों को भी सस्ता करने की कोशिश की है। बजट में 36 जीवनरक्षक दवाओं पर लगने वाले बुनियादी कस्टम ड्यूटी को समाप्त करने की घोषणा की गई है। इसी तरह मोबाइल फोन की बैट्री के उत्पादन से संबंधित कम से कम 28 सामानों को सस्ता कर दिया गया है।
इसके अलावा, कोबाल्ट के उत्पादों से लेकर एलईडी के उत्पादन को सस्ता करने के साथ-साथ 12 दुर्लभ खनिज और एथरनेट स्विच की कीमतें भी कम कर दी गई हैं।आने वाले दिनों में इलेक्ट्रोनिक बैट्री की भी कीमतें कम होंगी।