Paytm RBI Banking Service Ban: ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी पेटीएम (Paytm) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से तगड़ा झटका लगा है। बुधवार को डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस देने वाली पेटीएम कंपनी पर नया कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगा दी है।

RBI ने क्यों लिया पेटीएम पर एक्शन? 
रिजर्व बैंक की ओर से बताया गया कि ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटर्स के द्वारा सत्यापित रिपोर्ट के बाद पेटीएम की बैंकिंग सर्विस में गैर अनुपालन और मैटेरियल सुपरवाइजरी चिंताएं उजागर हुई हैं। इस सबके बीच ये फैसला लिया गया है कि नए ग्राहक जोड़ने पर बैन के साथ ही आगामी 29 फरवरी 2024 के बाद से मौजूदा ग्राहकों के अकाउंट्स में भी ट्रांजेक्शन पर रोक लगा दी गई है।

आम यूजर पर क्या होगा असर? 
RBI के गाइडलाइन के बाद कई यूजर्स को चिंता सता रही हैं कि उनके Paytm अकाउंट का क्या होगा। आइए इसे आसान भाषा में समझते है। अगर आपका अकाउंट ही Paytm Bank में है, तो आपके लिए थोड़ी चिंता वाली बात है। हालांकि RBI ने आदेश दिया है कि ग्राहक अपने पैसे बिना किसी रोकटोक के पेटीएम बैंक से निकाल सकते हैं।

  • इसके अलावा आप Paytm से फास्टैग रिचार्ज नहीं कर पाएंगे।
  • अगर पेटीएम बैंक से कोई EMI या स्टेटमेंट पेंडिंग है, तो बेहतर होगा कि आप उसे जल्द क्लियर कर लें।
  • पेटीएम बैंक अकाउंट में कोई भी ट्रांसेक्शन नहीं कर पाएंगे।
  • ना ही आप कोई टॉप-अप कर पाएंगे, गिफ्ट कार्ड भी सेंड नहीं कर पाएंगे और ना ही पेटीएम वॉलेट रिचार्ज कर पाएंगे।
  • पेटीएम का इस्तेमाल UPI पेमेंट के लिए कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपका अकाउंट दूसरे बैंक में होना चाहिए, ना कि पेटीएम बैंक में। 

इन बैंकिंग सर्विस में लगा बैन

  • 29 फरवरी 2024 के बाद जमा जुटाने या उधारी के लेन-देन पर रोक, टॉप अप की सुविधा भी नहीं दे सकेंगे। 
  • ग्राहक को खाते से पैसा निकालने या फिर फास्ट टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड पर उपलब्ध रकम के इस्तेमाल पर कोई रोक नहीं।
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल या बैंक) तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को शामिल करना बंद कर देगा।

  • 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में किसी भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड के अलावा किसी भी जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

  • इसके ग्राहकों द्वारा बचत बैंक खातों, चालू खातों, प्रीपेड उपकरणों सहित अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि को उनके उपलब्ध राशि तक बिना किसी प्रतिबंध के अनुमति दी जाएगी।

  • वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के नोडल खातों को जल्द से जल्द किसी भी स्थिति में 29 फरवरी 2024 से पहले समाप्त किया जाना है।