SAIL & NMDC Directors Suspended: केंद्रीय स्टील मंत्रालय ने सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) और नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन (NMDC) के तीन डायरेक्टर्स को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही 26 सीनियर अधिकारियों पर भी गाज गिरी है। कंपनियों की ओर से यह जानकारी शनिवार को एक्सचेंज की फाइलिंग में दी गई। यह मामला लोकपाल के निर्देशों के अनुसार की जा रही जांचों से संबंधित है। 

26 सीनियर अधिकारियों पर भी गिरी गाज
SAIL की ओर से जानकारी दी गई है कि उसने कोड ऑफ कंडक्ट यानी नियमों के उल्लंघन को लेकर तत्काल प्रभाव से अपने 26 सीनियर अधिकारियों को सस्पेंड किया है। इनमें एसके शर्मा, विनोद गुप्ता, अतुल माथुर और आरएम सुरेश शामिल हैं। यह कार्रवाई लोकपाल के निर्देशों के अनुसार की जा रही जांच से जुड़ी है।

कमर्शियल और फाइनेंस के प्रभारी थे तीनों डायरेक्टर 
फाइलिंग के मुताबिक, स्टील मिनिस्ट्री ने 19 जनवरी को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर वी.एस. चक्रवर्ती (कमर्शियल) और ए.के. तुलसियानी (फाइनेंस) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इनके अलावा NMDC लिमिटेड के कमर्शियल डायरेक्टर वी. सुरेश भी तत्काल प्रभाव से हटाए गए।

सेल चेयरमैन बोले- कंपनी के प्रदर्शन पर असर नहीं  
सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कहा है कि कंपनी का कारोबार ठीक ढंग से चल रहा है। इस कार्रवाई का कंपनी के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं होगा। हम कॉर्पोरेट एडमिनिस्ट्रेशन और मॉडल कोड के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए संकल्पित हैं। सेल अपनी क्वालिटी और ग्राहकों की संतुष्टि पर काम करते हुए इंडस्ट्री में पकड़ औ मजबूत कर रही है।

स्टील सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी
बता दें कि SAIL स्टील बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। दूसरी ओर NMDC आयरन ओर प्रोड्यूस करने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है।