हाल ही में सरकार द्वारा चलाई जा रही सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम ने सोने में निवेश करने के लिए एक बेहतरीन मौका दिया है। इस स्कीम की अगली किश्तें दिसंबर और फरवरी में जारी की जाएंगी, और इसमें निवेश करने का समय 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक है। चौथी सीरीज 12 फरवरी से 16 फरवरी 2024 के बीच खुलेगी।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की खासियतें

इस स्कीम के ऑनलाइन निवेश में आपको रुपये का निर्गम मूल्य मिलेगा और 50 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। निवेश की अवधि आठ साल है, लेकिन पांच साल के बाद बाहर निकलने का मौका भी है। इस स्कीम में निवेश करने पर सालाना 2.50 प्रतिशत की ब्याज दर का भी लाभ होता है, जो अर्ध-वार्षिक भुगतान के रूप में होता है। सरकार ने इसे 2015 में लॉन्च किया था।

कौन निवेश कर सकता है?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की जाती है और आप एक साल में 1 ग्राम से लेकर 4 किलो सोना तक निवेश कर सकते हैं। ट्रस्ट और संस्थान को एक साल में 20 किलो सोना खरीदने का अधिकार है।

इश्यू की कीमत

रिजर्व बैंक ने सिर्फ तीसरी और चौथी सीरीज की तारीख की घोषणा की है। इश्यू प्राइस को तीन दिनों के औसत सोने के भाव के आधार पर तय किया जाएगा। सरकार ने डिजिटल मोड को बढ़ावा देने के लिए प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट का भी ऐलान किया है।

सोना खरीदने का तरीका

आपकों को बता दें,  कि योजना के तीसरे और चौथे चरण में सोना खरीदने के लिए आप स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, एनएसई, बीएसई से मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, डाकघरों, और वाणिज्यिक बैंकों से संपर्क कर सकते हैं, और SGB ​​के तहत सोना खरीदने के लिए KYC और पैन कार्ड का होना भी जरूरी है।