31 May 2024
देश में करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। इस योजना के तहत सरकार हर साल आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
6 हजार रुपये की इस आर्थिक मदद को हर साल तीन किस्तों में भेजा जाता है। हर किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
बता दें, अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की कुल 16 किस्तें जारी की गई हैं। 16वीं किस्त को जारी हुए तीन महीने से भी ज्यादा का समय बीत गया है।
इस वजह से देश के किसानों को अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं भारत सरकार कब तक इस योजना की 17वीं किस्त जारी करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को लोकसभा चुनावों के रिजल्ट घोषित होने के बाद जून या जुलाई महीने में जारी कर सकती है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी की प्रक्रिया अनिवार्य की गई है। इस कारण वे किसान जिन्होंने अभी तक स्कीम में ई-केवाईसी नहीं करा पाए हैं उनको अगली आने वाली 17वीं किस्त का लाभ नहीं मिल सकेगा।
वहीं जिन किसानों ने अभी तक स्कीम में भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है उनके खाते में भी अगली आने वाली 17वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे। ऐसे में लाभ पाने के लिए आपको जल्द से जल्द योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन करा लेना चाहिए।