CLAT 2025 : कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने CLAT 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब 15 नवंबर 2024 से 1 दिसंबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। CLAT 2025 की परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देशभर के 24 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (NLUs) में ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

CLAT 2025 के लिए जरूरी जानकारी
परीक्षा तिथि: 1 दिसंबर 2024, दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
परीक्षा मोड: ऑफलाइन (Pen-paper based)
एडमिट कार्ड डाउनलोड अवधि: 15 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक
परीक्षा केंद्र: देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी
उम्मीदवारों के लिए डाउनलोड लिंक: consortiumofnlus.ac.in

पात्रता मानदंड
CLAT UG (Undergraduate) के लिए शैक्षिक योग्यता जनरल कैटेगरी के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45% अंक,  SC/ST/PWD कैटेगरी के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 40% अंक, 2025 में 12वीं कक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार भी CLAT UG के लिए पात्र हैं।

शैक्षिक योग्यता:

जनरल कैटेगरी: एलएलबी में न्यूनतम 50% अंक
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी: एलएलबी में न्यूनतम 45% अंक
एलएलबी के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे छात्र भी CLAT PG के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CLAT 2025 परीक्षा पैटर्न
CLAT UG की परीक्षा 150 प्रश्नों की होगी, जो सभी MCQ (Multiple Choice Questions) फॉर्मेट में होंगे। परीक्षा का कुल अंक 150 होगा, और प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 1 अंक मिलेगा। गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन (Negative Marking) की जाएगी। यह परीक्षा 2 घंटे लंबी होगी।

सफलता के लिए टिप्स

  1. सिलेबस को अच्छी तरह से जानें और उसका पालन करें।
  2. टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें, ताकि आप सभी सवालों को समय पर हल कर सकें।
  3. पिछले सालों के मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर्स को हल करें।
  4. निगेटिव मार्किंग से बचने के लिए केवल उन सवालों का उत्तर दें, जिनमें आप पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड 

  • सबसे पहले consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर CLAT 2025 के लिए "Admit Card" लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड (या जन्मतिथि) डालकर लॉगिन करें।
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे ध्यान से चेक करें और डाउनलोड कर लें।
  • एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें और परीक्षा के दिन उसे अपने साथ ले जाएं।