CLAT 2025 Exam: क्लैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CNLU) की ओर से 15 जुलाई 2024 से CLAT रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी।
1 दिसंबर को होगी CLAT 2025 परीक्षा
क्लैट 2025 परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। NLUS ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसे कैंडिडेट चेक कर सकते हैं।
पिछले साल क्लैट परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर को किया गया था। क्लैट यूजी एग्जाम में 97.03 प्रतिशत कैडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं पीजी परीक्षा के लिए 93.92 फीसदी अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे।
15 जुलाई में शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जुलाई में शुरू हो जाएगी। क्लैट परीक्षा का आयोजन देश में 22 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों (NLU) में पांच वर्षीय एलएलबी और एलएलएम प्रोग्राम में एडमिशन के लिए किया जाता है।
CLAT परीक्षा पैटर्न
क्लैट यूजी और पीजी परीक्षा का समय दो घंटे का होगा। पेपर में कुल पांच सेक्शन होंगे और इनमें लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश, करंट अफेर्यस, जनरल नॉलेज और क्वांटिटेटिव टेक्निक से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम में गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
ऐसे करें CLAT 2025 Exam के लिए अप्लाई
- CLAT की आधिाकरिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए CLAT 2025 Registration लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज में विवरण दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डाक्यूमेंट अपलोड करें।
- एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें।
इन विश्वविद्यालय में मिलेगा प्रवेश
क्लैट परीक्षा में एनएलएसआइयू बेंगलुरु, एचएनएलयू रायपुर, नालसर हैदराबाद, एनएलआईयू भोपाल, डीएनएलयू जबलपुर, डब्ल्यूबीएनयूजेएस कोलकाता, एनएलयू जोधपुर, GNLU गांधीनगर, सिलवासा कैंपस, आरएमएलएनएलयू लखनऊ, आरजीएनयूएल पंजाब, सीएनएलयू पटना, डीएसएनएलयू विशाखापत्तनम, टीएनएनएलयू तिरुचिरापल्ली, एमएनएलयू मुंबई, एमएनएलयू नागपुर, एमएनएलयू औरंगाबाद, एचपीएनएलयू शिमला, डीबीआरएनएलयू हरियाणा और एनएलयूटी अगरतला सहित कई विश्वविद्यालय शामिल होते हैं।