CMAT 2024 Registration: मैनेजमेंट कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे एनटीए परीक्षाओं की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इस तारीख तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
भारत में तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से जुड़े और भाग लेने वाले संस्थान में एडमिशन इस प्रवेश परीक्षा से ही होता है। आवेदन प्रक्रिया 29 मार्च से शुरू हो चुकी है जो कि 18 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी।
21 अप्रैल तक कर सकेंगे फॉर्म में बदलाव
फॉर्म जमा करने के बाद एनटीए करेक्शन विंडो 19 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 तक खोलेगा। एनटीए ने नोटिस में आवेदकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे इस विंडो का उपयोग समझदारी से करें, क्योंकि बाद में संशोधन का कोई अवसर नहीं मिलेगा।
3 घंटे का होगा एग्जाम
परीक्षा का समय 180 मिनट रहेगा और यह एग्जाम सिर्फ एक ही भाषा यानी कि अंग्रेजी में लिया जाएगा। जो उम्मीदवार अंतिम वर्ष में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2,000 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा। ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ओबीसी-(एनसीएल) के लिए कैंडिडेट्स के लिए 1000 रुपये है।