CSIR-UGC NET Exam 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो समाप्त करने वाला है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तुरंत आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन विंडो 27 मई 2024 (रात 11:50 बजे तक) बंद हो जाएगी।
CSIR UGC NET 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां
- सीएसआईआर यूजीसी नेट आवेदन शुरू होने की तिथि- 2 मई 2024
- सीएसआईआर यूजीसी नेट आवेदन की बढ़ी हुई अंतिम तिथि- 27 मई 2024
- परीक्षा तिथि- 25, 26 व 27 जून 2024
2 मई से शुरू हुई थी प्रक्रिया
आपको बता दें कि एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 मई 2024 से शुरू कर दी थी। उम्मीदवार csirnet.nta.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि 21 मई 2024 तक आवेदन करते थे। लेकिन एनटीए ने अभ्यर्थियों को अब एक सप्ताह तक आवेदन करने का और मौका दिया है।
25,26 और 27 जून को होगी परीक्षा
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 25, 26 और 27 जून को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होगी। पेपर का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगा। इस परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस टाइप के प्रश्न(MCQ) पूछे जाएंगे। परीक्षा की समय 180 मिनट यानी तीन घंटे रहेगा। यह परीक्षा साल में दो बार होती है।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1150 रुपये, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए 600 रुपये और एससी व एसटी, दिव्यांगों के लिए 325 रुपये निर्धारित है।
CSIR UGC NET 2024 के लिए कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
आवेदन पत्र भरने के लिए CSIR UGC NET 2024 लिंक पर क्लिक करें।
'नया पंजीकरण' बटन पर क्लिक करें।
बटन पर क्लिक करते ही सीएसआईआर नेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा
पंजीकरण फॉर्म में पूछे गए सभी विवरण भरें।
परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।