CTET 2024 Answer Key: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2024) आंसर की जारी करने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, आंसर-की 22 जुलाई को जारी की जा सकती है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर डाउनलोड कर सकते हैं।

7 जुलाई को हुई थी परीक्षा
इस परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को किया गया था। सीटीईटी परीक्षा 20 भाषाओं में दो पालियों में आयोजित की गई थी। जिसमें पेपर I दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक और पेपर II सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुई थी। आंसर की जारी करने के बाद CBSE अभ्यर्थियों से आपत्ति आमंत्रित करेगा।

Answer Key चेक करने के लिए क्या है जरूरी?
सीटेट आंसर चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन संख्या और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा। कैंडिडेट्स अपने जवाबों का सही मिलान कर सकते हैं और अपने संभावित रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। बता दें कि छात्रों को आंसर की आने के बाद ऑब्जेक्शन का भी मौका मिलेगा, जिसके बाद स्टूडेंट्स की सीबीएसई की ओर से फाइनल आंसर की जारी होगी और इसके बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा।

कब आएगा CTET रिजल्ट?
सीटेट एग्जाम के रिजल्ट अगस्त के आखिर तक आने की संभावना है। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक तारीख जारी नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि अगस्त में ही परिणाम जारी हो सकते हैं। 

ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे सीटेट आंसर की

  • आंसर की के लिए सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ही CTET 2024 Answer Key लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज में पेपर 1 और 2 के लिए अलग-अलग आंसर की के लिंक दिखाई देंगे।
  • अपनी चॉइस के हिसाब से आंसर की को डाउनलोड कर लें।
  • आंसर की पीडीएफ फाइल में खुल जाएगी।