CUET Answer Key 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज 7 जुलाई, 2024 को अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2024) के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार सीयूईटी यूजी उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट के माध्यम से अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान करके अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं।

9 जुलाई तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका
एनटीए के मुताबिक आंसर की द्वारा प्रश्न उत्तरों के मिलान के दौरान अगर कोई अभ्यर्थी किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं करता है तो वे 9 जुलाई 2024 की शाम 5 बजे तक उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।

पहली बार हाइब्रिड मोड में हुई थी सीयूईटी यूजी परीक्षा
बता दें कि इस साल पहली बार एनटीए ने हाइब्रिड मोड ( पेपर एवं पेपर मोड के साथ-साथ ऑनलाइन मोड) में सीयूईटी परीक्षा का आयोजन किया था। 15 मई से 29 मई के बीच देशभर के 379 शहरों में एग्जाम आयोजित किए गए हैं। देश के बाहर 26 शहरों में परीक्षा हुई थी। इसमें करीब 13.48 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।

ऐसे डाउनलोड करें CUET UG Answer Key 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक सीयूईटी वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाएं।
  • अब "CUET UG Answer Key 2024" के लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक फील्ड में अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • "लॉगिन" बटन पर क्लिक करें।
  • एनटीए सीयूईटी 2024 उत्तर कुंजी स्क्रीन पर पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित होगी।
  • उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और अंकों की गणना करें।