CUET PG Admit Card 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेस टेस्ट के लिए परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
11 मार्च से शुरू होगी परीक्षा(CUET PG Admit Card)
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 का आयोजन 11 मार्च 2024 से किया जाएगा। सीयूईटी पीजी एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट हैं, जिसके माध्यम से राज्य और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलता है।
और भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 12वीं के छात्रों को छूटी प्रैक्टिकल परीक्षा देने का मिलेगा मौका; इस दिन होगी परीक्षा
एडमिट कार्ड के साथ आईडी प्रूफ जरूरी(CUET PG Admit Card)
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च के बीच देश भर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में किया जाएगा। छात्रों को परीक्षा के दिन अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ भी लेकर जाना जरूरी होगा।
4.62 लाख परीक्षार्थियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन(CUET PG Admit Card 2024)
CUET PG 2024 इस साल कुल 157 विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए कुल 4.62 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप 4 मार्च को ही जारी कर दिया गया था।
ऐसे करें डाउनलोड(CUET PG Admit Card 2024)
- सीयूईटी पीजी की ऑफिशियल वेबसाईट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘CUET PG 2024 Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
- सीयूईटी पीजी 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
- डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डाउनलोड करें।
और भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार का अजीब फरमान: क्वेश्चन पेपर स्कूल देंगे, आंसर शीट छात्र घर से लाएं