CUET PG City Slip Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी 2024 के एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप रिलीज कर दी है। परीक्षा शहर की जानकारी के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज की है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
11 मार्च से शुरू होगी परीक्षा
सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 11 से 28 मार्च 2024 तक किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी।
शिफ्ट 1: सुबह 9:00 बजे से 10:45 बजे तक
शिफ्ट 2: दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक
शिफ्ट 3: शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक
7 मार्च को जारी होगा एडमिट कार्ड
अभ्यर्थी इस बात का खास ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी स्लिप को सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 नहीं समझें। यह अलग से रिलीज किए जाएंगे। एग्जाम सेंटर के बारे में एनटीए 7 मार्च को पीजी हॉल टिकट जारी करेगा।
हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क(CUET PG Exam 2024)
सीयूईटी पीजी 2024 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के बाद उसे अच्छी तरह से क्रॉस चेक कर लें। अगर कोई भी गड़बड़ी पकड़ में आती है तो उम्मीदवारों को तुरंत NTA को इस मामले की सूचना देनी होगी। उमीदवार एनटीए हेल्प डेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या एनटीए को ईमेल आईडी cuet-pg@nta.ac.in पर लिख भी सकते हैं।
ऐसे फटाफट डाउनलोड करे सिटी स्लिप(CUET PG Exam City Slip 2024)
सबसे पहले आधिकारिक साइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
अब "Sign In" विकल्प पर क्लिक करें।
नए पेज में अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
परीक्षा केंद्र और शहर की जानकारी के लिए जनरेट जानकारी विकल्प पर क्लिक करें।
सीयूईटी पीजी सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
अब भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।