Dr. Harisingh Gour University Sagar: स्पोर्ट एंड फिजिकल एजुकेशन में उज्जवल भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर है। मध्य प्रदेश की एकमात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर शारीरिक शिक्षा विभाग में एडमिशन शुरू हो गए हैं। BPES 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू है। उम्मीदवार dhsgsuadm.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
26 जुलाई को होगी प्रवेश परीक्षा
आवेदन करने की लास्ट डेट 22 जुलाई है। विभाग में कुल 40 सीट पर प्रवेश दिया जाएगा। वहीं प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई 2024 को होगी। जिसमें फिटनेस टेस्ट, गेम टेस्ट एवं मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। यह प्रक्रिया अब्दुल गनी पार्क स्टेडियम में की जाएगी। इस पाठ्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2023 से किया जा रहा है। साथ ही विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों को आयोजित करने का अनुभव भी प्राप्त होता है।
इन क्षेत्रों में बना सकते है करियर
सागर यूनिवर्सिटी के शारीरिक शिक्षा विभाग से 4 साल का कोर्स करने के बाद आप स्कूल में खेल शिक्षक या प्रशिक्षक, सेना में प्रशिक्षक, जिम ट्रेनर, पर्सनल ट्रेनर आसानी से बन सकते हैं। इसके अलावा यदि छात्र/छात्राएं हायर एजुकेशन में जाना चाहें तो MPEd, M.Phil, PhD, D.Litt करके कॉलेज में स्पोर्ट्स अफसर, विवि में असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर, ज़िला खेल अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी बन सकते हैं।