JEE Main 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) सत्र 1 की परीक्षा 22 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रही है। परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को पेपर-1 के लिए आयोजित की जाएगी, और पेपर-2 के लिए परीक्षा 30 जनवरी 2025 को होगी। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा, जिससे उनकी परीक्षा का अनुभव बेहतर और परेशानी से मुक्त हो सके।

एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा एग्जाम सेंटर
जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, और उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी एडमिट कार्ड को jeemain.nta.nic.in वेबसाइट से डाउनलोड करें। 22, 23 और 24 जनवरी की परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं, और उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लेकर परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।

परीक्षा के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड की मुद्रित प्रति।
  2. एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड किया गया स्व-घोषणा पत्र (अंडरटेकिंग) का स्पष्ट प्रिंटआउट।
  3. पासपोर्ट आकार की फोटो (जो ऑनलाइन आवेदन पत्र पर अपलोड की गई हो)।
  4. एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)।
  5. PwD/PwBD उम्मीदवारों को संबंधित प्रमाण पत्र लाना होगा।

महत्वपूर्ण परीक्षा निर्देश

  1. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा।
  2. परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने के बाद उम्मीदवारों को तुरंत अपनी निर्धारित सीट पर बैठना होगा।
  3. अगर उम्मीदवार समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचते हैं तो वे परीक्षा के दौरान महत्वपूर्ण निर्देशों से चूक सकते हैं।
  4. परीक्षा में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।
  5. उम्मीदवारों को अपनी आवंटित सीट पर ही बैठना होगा, सीट बदलने की कोशिश करने पर उम्मीदवारी रद्द हो सकती है।
  6. परीक्षा के दौरान, अगर तकनीकी सहायता या किसी अन्य जानकारी की आवश्यकता हो तो केंद्र के निरीक्षक से संपर्क करें।

पेपर-1 और पेपर-2 की परीक्षा जानकारी
जेईई मेन 2025 परीक्षा का पेपर-1 इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक) के लिए होगा, जो दो पालियों में आयोजित होगा – सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक। वहीं, पेपर-2 आर्किटेक्चर और प्लानिंग (बीआर्क/बीप्लानिंग) के लिए एक ही पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।