JEECUP Polytechnic Exam Answer Key: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) परिषद ने यूपी पॉलिटेक्निक (JEECUP 2024) परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

23 जून तक दर्ज करें आपत्ति
उम्मीदवारों को यूपी पॉलिटेक्निक आंसर-की डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। उम्मीदवार 23 जून तक उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा 2024 के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं और आंसर-की को चुनौती दे सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

आपत्ति सही होने पर वापस होंगे 100 रुपए
आधिकारिक सूचना के अनुसार, जो आपत्तियां वैध होंगी और दिए गए उत्तर से भिन्न होंगी, उन्हें दर्ज किया जाएगा। यदि अभ्यर्थी का दावा सही पाया जाता है, तो 100 रुपये का शुल्क वापस कर दिया जाएगा, तथा त्रुटियों को ठीक किया जाएगा। यदि दावा गलत पाया जाता है, तो 100 रुपये का शुल्क जब्त कर लिया जाएगा।

13 से 20 जून तक हुई थी परीक्षा
पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) 13 जून से 20 जून तक आयोजित की गई थी। बता दें कि अंतिम स्कोर परिणाम के साथ जारी किया जाएगा। वहीं उम्मीदवार आंसर-की की मदद से अपने मार्क्स चेक कर सकते है।

कैसे डाउनलोड करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर आंसर-की  लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  •  आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  •  आंसर-की डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।