Board Exam Tips: मध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (MP Board) के एक्जाम जारी हैं। छात्र तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, लेकिन कुछ खास तरीकों और बिंदुओं पर ध्यान रखते हुए पढ़ाई करेंगे तो अच्छा स्कोर करने में मदद मिलेगी। साइंस टीचर संतोष कुमार मिश्रा ने परीक्षा से पहले तैयारी के टिप्स दिए हैं। कहा, अब रटने का समय अब नहीं है, चैप्टर को बारीकी से समझें। साथ ही अब तक जो तैयारी कर रखी है, उसका रिवीजन करें।  

शिक्षक संतोष कुमार मिश्रा शहडोल की पुलिस लाइन स्थित शासकीय हाई स्कूल में टीचर हैं। उन्होंने एक्जाम तैयारी से जुड़ी विशेष रणनीति बनाई है, जिसे फॉलोकर स्टूडेंट्स अच्छे नंबर ला सकते हैं।

रिवीजन करें, लिखकर करें अभ्यास 
शिक्षक संतोष मिश्रा ने बताया, हाईस्कूल में साइंस का पेपर 21 मार्च को है। तैयारी के लिए छात्रों के पास कुछ घंटे ही शेष हैं। ऐसे में उन्होंने अब तक जितने चैप्टर तैयार कर लिए हैं, उनका रिवीजन जरूर कर लें। महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरों का बार-बार लिख कर अभ्यास करें। इससे दिमाग कांस्ट्रेट रहेगा और पढाई में मन लगा रहेगा।  

साइंस की तैयारी के लिए जरूरी टिप्स 

  • प्रत्येक प्रश्न के उत्तर में कुछ महत्वपूर्ण शब्द होते हैं, जिन्हें बार-बार लिखें। 
  • माइंडमैप बनाएं और उसी आधार पर उत्तर लिखने का अभ्यास करें। 
  • माइंड मैप बनाने से रिवीजन आसान हो जाता है और कम समय में ज्यादा प्रश्नों का रिवीजन कर सकते हैं। 
  • माइंड मैप बनाने और उसके अनुसार उत्तर लिखने से लम्बे समय तक याद रहता है। 
  • विज्ञान में चित्रों (डायग्राम) का उपयोग करते हुए अपने उत्तर लिखें। इससे अच्छे अंक मिलेंगे। 
  • महत्वपूर्ण चित्रों को बार-बार देखें और बनाने का अभ्यास करें। 
  • डायग्रम को समझकर उत्तर लिखेंगे तो रटना नहीं पड़ेगा। 
  • छात्र महत्वपूर्ण सूत्र और समीकरण अवश्य याद कर लें। इनके शॉर्ट नोट्स भी बनाकर रखें। 
  • प्रश्नपत्र का कोई भी सवाल छोड़ें नहीं, उन्हें हल अवश्य करें। 
  • सवाल से सम्बंधित आप जो कुछ भी जानते हैं, उसे अपने शब्दों में लिखें, खाली नहीं छोड़ें। 
  • पेपर हल करते समय विशेष ध्यान रखें। जो सवाल बनते हैं, उन्हें पहले हल करें। 

खुद पर भरोसा रखें और आत्मविश्वास से दें परीक्षा 
शिक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि हर छात्र के पढ़ने की अपनी एक अलग टेक्निक शैली होती है। परीक्षा के समय दूसरे की टेक्निक कॉपी करने की बजाय खुद पर भरोसा रखें और पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी करें। घबराएं नहीं और तनाव बिल्कुल न लें। पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी करें।