NTA NET Admit Card 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा के लिए बुधवार से अभ्यर्थियों की परीक्षाएं शुरु कर दी जायेंगी। 28, 29 और 30 अगस्त तक परीक्षाएं लगातार आयोजित की जायेंगी। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्रों को संबंधित वेबसाइट पर जारी किया गया दिया है।

हॉल टिकट की जानकारी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा शनिवार 30 अगस्त तक लगातार परीक्षाओं का आयोजन एनटीए की ओर से किया जा रहा है। परीक्षाओं के आयोजन को लेकर एजेंसी की ओर से जानकारी पहले ही दी गई थी कि संबंधित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्रों को ugcnet.nta.ac.से सीधे तौर पर डाउनलोड कर अपने हॉल टिकट की जानकारी ले सकेंगे।

परीक्षाओं के आयोजन संबंधित सावधानी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा अलग अलग चरणों में परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले 21, 22 और 23 अगस्त को परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। परीक्षाओं से पहले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने संबंधित जानकारी उनके मोबाइल नंबरों और ईमेल पर भेज कर सूचित कर दिया जाता है। एनटीए की ओर से परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित सावधानी बरती जा रही है।

टली 26 और 27 अगस्त की परीक्षा
बता दें कि एनटीए की ओर से इससे पहले 26 और 27 अगस्त की तारीखों पर परीक्षाओं के संचालन को लेकर निर्देश जारी किए गए थे। इन तारीखों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व होने के चलते बाद में इनमें संशोधन जारी करते हुए एजेंसी की ओर से  28, 29 और 30 अगस्त की तारीखों में पुनर्निर्धारित परीक्षा की जानकारी दी गई। अभ्यार्थी एजेंसी की वेबसाइट को लॉगइन कर अपने जन्मतिथि और बारकोड के जरिए प्रवेश पत्र हासिल कर सकेंगे।