Pariksha Par Charcha: देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की एक होनहार छात्रा पलक सिंह बघेल का चयन हुआ है। पलक को इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से 'परीक्षा पर चर्चा' में संवाद करेंगी। पलक के चयन से न सिर्फ उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है, बल्कि उनके स्कूल और साथी छात्र भी गर्व महसूस कर रहे हैं।
शासकीय मार्तण्ड स्कूल में पढ़ती हैं पलक
पलक सिंह, जो शासकीय मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1, रीवा की कक्षा 10वीं की छात्रा हैं, ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "मैं पीएम मोदी से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हूं और साथ ही मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मुझे मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है। यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है।" पलक ने बताया कि वह इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी से शिक्षा नीति पर चर्चा करने की योजना बना रही हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह बातचीत उनके जैसे कई विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगी।
पिता हैं बस ड्राइवर
पलक के पिता, अंबिकेश सिंह, जो एक स्लीपर बस के ड्राइवर हैं, और उनकी माता रंजना सिंह, जो गृहणी हैं, ने भी अपनी बेटी की इस सफलता पर गर्व महसूस किया है। पलक के शिक्षक और स्कूल के साथी भी उसकी उपलब्धि से बहुत खुश हैं। पलक की कड़ी मेहनत और लगन ने उसे इस इस मुकाम तक पहुँचाया है। पलक के शिक्षक ने बताया कि वह एक होशियार और मेधावी छात्रा हैं, और उनकी सफलता से स्कूल का नाम रोशन हुआ है।
शिक्षा नीति पर करेंगी चर्चा
पलक ने बताया कि वह पीएम मोदी से अपनी बात रखने के लिए तैयार हैं। उनका मुख्य मुद्दा शिक्षा नीति होगा, और वह प्रधानमंत्री से इस पर विचार-विमर्श करेंगी। पलक का कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार जरूरी है, और वह यह जानना चाहती हैं कि किस तरह से प्रधानमंत्री देश के शिक्षा तंत्र में सुधार करने के लिए कदम उठा रहे हैं। बता दें, गुरुवार की शाम को पलक दिल्ली के लिए रवाना होंगी, जहां वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी और परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।