KSET Result 2024: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने कर्नाटक राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (KSET 2024) का प्रोविजनल स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा का आयोजन राज्य भर में 13 जनवरी 2024 को हुआ था। परीक्षा का आयोजन प्राधिकरण की ओर से निर्धारित किए गए विभिन्न केंद्रों पर जारी गाइडलाइंस के अनुसार किया गया था।
ईमेल के जरिए अपनी आपत्ति दर्ज करें
परीक्षा प्राधिकरण ने सभी 41 विषयों की विषयवार प्रोविजनल स्कोरकार्ड रिलीज किया है। बता दें, इस परीक्षा का आयोजन हर साल होता है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अगर किसी कैंडिडेट को स्कोर कार्ड पर आपत्ति है, तो वह 10 मई से पहले keakset2023@gmail.com पर ईमेल के जरिए अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है।
ऐसे करें चेक
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाएं।
यहां पर उम्मीदवार को जिस विषय की परीक्षा दी है उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
आपको पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।
अब रिजल्ट चेक कर प्रिंट निकाल लें।
40 फीसदी नंबर लाने होंगे
जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को पास होने के लिए कम से कम 40 फीसदी नंबर लाने होंगे। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ट्रांसजेंडर और अन्य आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट को पास होने के लिए 35 फीसदी नंबर प्राप्त करना होगा। बता दें, परीक्षा 13 जनवरी को आयोजित हुई थी। पेपर 1 में 100 अंकों के 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। पेपर 1 की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11 बजे तक हुई थी। वहीं पेपर 2 की परीक्षा 12 बजे से 2 बजे तक हुई थी और 200 नंबरों के कुल 100 सवाल पूछे गए थे।
यह परीक्षा कर्नाटक के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर बनने की पात्रता के लिए होती है। इस वर्ष, परीक्षा में उर्दू, लोक साहित्य, शारीरिक शिक्षा, संस्कृत, लोक प्रशासन, कानून, अपराध विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग, गणितीय विज्ञान, सामाजिक कार्य, मनोविज्ञान, भौतिक विज्ञान, जन संचार और पत्रकारिता जैसे कई विषय शामिल किए गए थे।