RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result 2024: राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024, 10वीं 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी होगा। रिजल्ट की तारीख को लेकर बोर्ड द्वारा जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। अगले सप्ताह तक राजस्थान बोर्ड के परिणाम जारी करने की संभावना है।
साल 2024 में आरबीएसई ने 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित कराई थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक चली। बोर्ड छात्रों को परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक जारी करेगा। जिसे आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर आसानी से देख सकेंगे।
राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें
राजस्थान बोर्ड के अधिकारी जल्द ही आरबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेंगे। इससे पहले ही राजस्थान बोर्ड के नतीजों की आधिकारिक तारीख और समय की घोषणा भी बोर्ड अधिकारियों को करनी होगी। परीक्षार्थियों को 10वीं 12वीं परिणाम 2024 को चेक करने या अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
जल्द जारी होगा परिणाम
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं की कॉपियों की चेकिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। अगले हफ्ते तक रिजल्ट जारी होने की संभावना है। बोर्ड के अधिकारी प्रेस नियत तिथि पर कॉन्फ्रेंस कर परिणामों की घोषणा करेंगे। जिसके के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट स्वंय ही देख सकते हैं। पिछले साल 2023 में आरबीएसई द्वारा जारी रिजल्ट में10वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.49% था, जबकि कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण प्रतिशत 92.35% रहा।