Rajasthan RBSE 10th Result Updates: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द जारी करेगा। आरबीएसई के मुताबिक, कक्षा 10वीं के नतीजे मई माह के अंत में जारी होंगे। बता दें, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। बोर्ड के मुताबिक, एक बार फिर लड़कियों ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। 

इस माह हुई थी परीक्षा 
बता दें, इस साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 07 मार्च से आयोजित हुई, जो  30 मार्च, 2024 तक चली थी। 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में 8 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। 

इन्हें देनी होगी कंपार्टमेंट परीक्षा 
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है। इसके साथ ही उनके कुल अंक भी कम से कम 33 प्रतिशत होने चाहिए। जिन छात्रों के इससे कम अंक आते हैं उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। 

ऐसा रहा पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल 10वीं बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत 90.49 था। इसके साथ ही आप को बता दें पिछले साल भी लड़कियों ने बाजी मारी थी। यानी की पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा था। पिछले साल छात्रों का पास प्रतिशत 89.78 और छात्राओं का पास प्रतिशत 91.31 फीसदी था।