Logo
RPSC RAS 2024: राजस्थान प्रारंभिक परीक्षा 2024 के आवेदन फॉर्म में सुधार लिए विंडो ओपन हो गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 11 दिसंबर तक सुधार कर सकते है।

RPSC RAS 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए आवेदन में सुधार लिए विंडो लिंक आज यानी 5 दिसंबर को एक्टिव कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया था, वो अपने गलतियों को सुधार सकते है। अभ्यर्थियों को rpsc की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों अपने आवेदन फॉर्म में नाम, फोटो, पिता का नाम, जन्मतिथि और लिंग में परिवर्तन नहीं कर सकते है।

और भी पढ़ें:- Bihar Board Model Papers 2025: बिहार बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं के मॉडल पेपर, ऐसे करें डाउनलोड

11 दिसंबर तक कर सकेंगे सुधार
आवेदन में करेक्शन करने के लिए आयोग ने 7 दिनों यानी 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक का मौका दिया है। इसके बाद उम्मीदवारों को मौका नहीं दिए जाएगा।

सुधार के लिए लगेगा इतना शुल्क
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के आवेदन में सुधार के लिए 500 रुपए का शुल्क लगाया है।

733 पदों के लिए होगी परीक्षा
आरपीएससी आरएएस 2024 भर्ती कुल 733 पदों को भरने के लिए होगी। परीक्षा 3 चरणों में होगी, जिसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा, फिर मेन्स एग्जाम और फिर व्यक्तित्व परीक्षण (मौखिक परीक्षा)। अभ्यर्थियों को परीक्षा के तीनों चरण में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

और भी पढ़ें:- Bihar NEET PG Counselling: बिहार नीट पीजी राउंड-2 का जारी हुआ शेड्यूल, ऐसे करें चेक

2 फरवरी को होगी RPSC RAS 2024 प्रारंभिक परीक्षा
बता दें कि, राजस्थान प्रारंभिक परीक्षा 2024 2 फरवरी 2025 को आयोजित होगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जो कुल 200 अंकों के होंगे। परीक्षा तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न और अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों के बारे में अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।

RPSC RAS आवेदन फॉर्म में ऐसे करें सुधार

  • सबसे पहले rpsc की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • होमपेज में "RPSC RAS Application Correction" लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें।
  • इसके बाद, आपको आवेदन फॉर्म की सारी डिटेल्स स्क्रीन के सामने आ जाएगी।
  • अब फॉर्म में जरूरी बदलाव करें और शुल्क जमा करें।
  • इसके बाद "Sumbit" बटन पर क्लिक करें।
  • अब सुधार किए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें या प्रिंटआउट ले लें।
5379487