Ruk Jana Nahi Admit Card 2024: मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल (MPSOS) की "रुक जाना नहीं" योजना के तहत दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। छात्र mpsos.nic.in पर लॉगिन करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कब आएगा रुक जाना नहीं परीक्षा का एडमिट कार्ड
रुक जाना नहीं योजना के भाग 2 (दिसंबर सत्र) की परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र दिसंबर 2024 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। परीक्षाएं 18 दिसंबर से आयोजित की जाएंगी, और एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके लिए, छात्रों को अपने रोल नंबर और आवश्यक जानकारी भरकर एडमिट कार्ड प्राप्त करना होगा।
कब होगी परीक्षा?
मध्य प्रदेश की "रुक जाना नहीं" योजना के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पार्ट 2 (दिसंबर सत्र) की परीक्षाएं 18 दिसंबर 2024 से शुरू होंगी और 6 जनवरी 2025 तक चलेगी।परीक्षा का विस्तृत टाइम टेबल MPSOS की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इस साल 5.60 लाख स्टूडेंट्स हुए फेल
बता दें कि बता दें कि पहले चरण की परीक्षा मई 2024 में संपन्न हो गई है। पहले चरण के लिए करीब 2 लाख 46 हजार छात्रों ने फॉर्म भरे थे। वहीं इसका दूसरा एग्जाम दिसंबर माह में होगा। 10वीं-12वीं में कुल 5.60 लाख स्टूडेंट्स फेल हुए थे। अब साल 2024 वाले सेशन के छात्रों को इसके बाद एक मौका और दिया गया है।
पहले चरण में 2.46 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
इसके लिए छात्र ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अभी तक कुल 2 लाख 46 हजार छात्रों ने फॉर्म भरे हैं। तीन लाख से अधिक छात्रों के पास एक और मौका है वह जल्द से जल्द ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए एमपी ऑनलाइन या फिर राज्य ओपन बोर्ड की वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं।
2016 में शुरू हुई योजना
एमपी बोर्ड की रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत ऐसे विद्यार्थी जो वार्षिक परीक्षा में फेल हो जाते हैं या किसी वजह से परीक्षा नहीं दे पाते है, उन्हें फिर से परीक्षा देने का मौका दिया जाता है। इस योजना का आरंभ 2016 में मध्य प्रदेश सरकार ने किया था। तब से अब तक कुल 14 लाख से अधिक वह छात्र भाग ले चुके हैं, इसमें 5 लाख 31 हजार छात्र पास हुए हैं।
ये भी पढ़ें- रुक जाना नहीं रिजल्ट की ओरिजिनल मार्कशीट करें डाउनलोड; यहां जानें कैसे मिलेगी Marksheet
दो बार होती है "रुक जाना नहीं" परीक्षा
रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। पहली बार रिजल्ट जारी होते ही में से मई-जून परीक्षा आयोजित होती है। दूसरी बार दिसंबर में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
रुक जाना नहीं योजना का उद्देश्य
यह योजना मध्य प्रदेश सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य उन छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखने का मौका देना है, जो अपने नियमित बोर्ड परीक्षाओं में सफल नहीं हो पाए। यह योजना ड्रॉपआउट दर को कम करने के साथ छात्रों को भविष्य में नई संभावनाएं प्रदान करती है।
कैसे डाउनलोड करें Ruk Jana Nahi Admit Card 2024?
- MPSOS की आधिकारिक वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जाएं।
- होमपेज में "रुक जाना नहीं योजना" सेक्शन में जाएं।
- अब "Admit Card" के विकल्प पर क्लिक करें।
- अपनी कक्षा (10वीं/12वीं) का चयन करें।
- अपना रोल नंबर या पंजीकरण नंबर दर्ज करें।
- "Submit" पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
- भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें।