TS LAWCET, PGLCET: उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद ने तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS LAWCET 2024) और तेलंगाना स्टेट पोस्टग्रेजुएट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PGLCET 2024) का परिणाम जारी कर दिया हैं। उम्मीदवार TS LAWCET और PGLCET रैंक कार्ड TSCHE की आधिकारिक वेबसाइटlawcet.tsche.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

परीक्षा डेट 
स्नातक और स्नातकोत्तर कानून पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दो प्रवेश परीक्षाएं 13 जून को आयोजित हुई थीं। परीक्षा के तीन सत्र थे - सुबह 9 बजे से 10.30 बजे हुई एग्जाम, दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 4 बजे से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा का समय निर्धारित किया गया।  

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • उम्मीदवार TS LAWCET और PGLCET की आधिकारिक वेबसाइट lawcet.tsche.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध TS LAWCET या PGLCET 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक कर दें।
  • मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
  • जानकारी जमा करें। 
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।  
  • अब चेक कर डाउनलोड कर रख लें। 

35 प्रतिशत अंक अनिवार्य 
बता दें, TS LAWCET और PGLCET परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवार को कम से कम 35 प्रतिशत अंक (120 में से 42 अंक) प्राप्त करना जरूरी है। SC और ST के उम्मीदवारों के लिए कोई कट-ऑफ अंक निर्धारित नहीं हैं। टीएससीएचई ने सूचित किया है कि इन उम्मीदवारों को दो प्रवेश परीक्षाओं में उनके अंकों के आधार पर योग्यता के क्रम में स्थान दिया जाएगा। टीएस LAWCET रैंक और स्कोर का उपयोग राज्य के भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा प्रस्तावित तीन-वर्षीय और पांच-वर्षीय कानून पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।