UGC NET December 2024: यूजीसी नेट राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो की 10 दिसंबर तक जारी रहेगी यानी 10 दिसंबर को आवेदन करने की आखिरी तारीख रहेगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी अपने नोटिफिकेशन में दी है।

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट:- 10 दिसंबर 2024 (रात 11:50 बजे तक)
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि:- 11 दिसंबर 2024 (रात 11:50 बजे तक)
  • फॉर्म में सुधार की तिथि:- 12 दिसंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 (रात 11:50 बजे तक)
  • परीक्षा की तिथि:- 01 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025

परीक्षा 83 विषयों के लिए ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन विंडो बंद करने के बाद एनटीए उम्मीदवारों के लिए आवेदन सुधार विंडो खोलेगा।

कब होगी यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET 2024 December Date)
NTA द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार देखा जाए तो यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 के बीच विभिन्न तिथियां और पालियों में आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा, जिस उम्मीदवार अपनी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

और भी पढ़ें:- SSC CGL Tier 2 Exam Dates 2025: एसएससी सीजीएल टियर 2 की एग्जाम डेट जारी; यहां देखें परीक्षा तिथि

यूजीसी नेट परीक्षा पात्रता मानदंड
एनटीए पात्रता मानदंडों के अनुसार, मानविकी (भाषाओं सहित), सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान आदि विषयों में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री या समकक्ष में कम से कम 55% अंक और आरक्षित वर्ग के लिए 50% अंक वाले उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

UGC NET 2024 फॉर्म फीस
जनरल अनारक्षित श्रेणी के लिए 1150 रुपए। वही जनरल EWS और ओबीसी एनसीएल के लिए 600 रुपए। जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग, थर्ड जेंडर के लिए 325 रुपए फीस रहेगी।

और भी पढ़ें:- RRB RPF SI Admit Card 2024: 2 दिसंबर की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

UGC NET दिसंबर 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले NTA UGC NET आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "UGC NET December 2024 Application Form" लिंक पर क्लिक करें।
  • यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो “New Registration” पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें।
  • सबमिट करने के बाद आपको पंजीकरण नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अब लॉग-इन करें और आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें। व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, और शैक्षणिक प्रमाणपत्र अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा करें
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले सभी विवरण की जांच करें।
  • सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद आवेदन की प्रिंट कॉपी निकाल लें।