UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड की परीक्षाएं के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। यह सूची UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध है। इस बार 8,264 केंद्रों पर 54,38,597 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा केंद्रों पर आपत्ति कैसे दर्ज करें?
बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों को आपत्ति दर्ज कराने का विकल्प भी दिया है। यदि परीक्षा केंद्र सूची में कोई त्रुटि है या आपत्ति है, तो इसे 6 दिसंबर, 2024 तक शाम 6 बजे से पहले अपलोड किया जा सकता है। इसके लिए, स्कूल प्रिंसिपल के पोर्टल से UPMSP की वेबसाइट पर लॉग इन करें।
और भी पढ़ें:- यूपी बोर्ड 10वीं की पूरी डेटशीट यहां देखें; जानें कब कौन सी परीक्षा
कैसे करें परीक्षा केंद्र सूची डाउनलोड?
यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
होमपेज पर "UP Board Exam Center List 2025 PDF" लिंक पर क्लिक करें।
जिलेवार पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।
पीडीएफ खोलें और स्कूल कोड के माध्यम से अपना परीक्षा केंद्र जांचें।
और भी पढ़ें:- यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें पूरी डिटेल्स
यूपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2024
- 24 फरवरी को हिंदी व प्रारंभिक हिंदी(पहली पाली)
- 1 मार्च को गणित(पहली पाली)
- 3 मार्च को संस्कृत(पहली पाली)
- 4 मार्च को विज्ञान(पहली पाली), कृषि(दूसरी पाली)
- 05 मार्च को मानव विज्ञान(पहली पाली), एनसीसी(दूसरी पाली)
- 07 मार्च को अंग्रेजी(पहली पाली)
- 08 मार्च को होम साइंस(पहली पाली), कंप्यूटर((दूसरी पाली)
- 10 मार्च को चित्रकला(पहली पाली), आईटी(दूसरी पाली)
- 11 मार्च सामाजिक विज्ञान(पहली पाली)
यूपी बोर्ड इंटर टाइम टेबल 2024
- 24 फरवरी को हिंदी, सामान्य हिंदी(दूसरी पाली)
- 28 फरवरी को व्यवसाय अध्ययन (कॉमर्स वालों के लिए), गृह विज्ञान (पहली पाली)
- 1 मार्च को नागरिक शास्त्र (दूसरी पाली)
- 3 मार्च को जीव विज्ञान, गणित (पहली पाली)
- 4 मार्च को अर्थशास्त्र (दूसरी पाली)
- 5 मार्च को इतिहास (दूसरी पाली)
- 6 मार्च को भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र (दूसरी पाली)
- 07 मार्च को मानव विज्ञान (दूसरी पाली)
- 8 मार्च को रसायन विज्ञान, समाज शास्त्र (दूसरी पाली)
- 11 मार्च को संस्कृत, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान-नवम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये) (दूसरी पाली)
- 12 मार्च को अंग्रेजी, कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी पंचम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिये). कृषि रसायन विज्ञान-दशम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये) (दूसरी पाली)
(नोट: पहली पाली सुबह 08.30-11.45 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 2 से 5.15 तक)