JEE Polytechnic Exam2024: उत्तर प्रदेश की जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (JEECUP) ने UP जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम - पॉलिटेक्निक की तारीखों का एलान कर दिया है। ये एग्जाम 16 से 22 मार्च के बीच होंगे। अभ्यर्थी UP JEE पॉलिटेक्निक एग्जाम के लिए 8 जनवरी से 29 फरवरी के बीच आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन:
पहले JEECUP की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद अपना नाम और जरूरी डिटेल्स भरने होंगे।
उसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
ऑनलाइन एप्लिकेशन फीस भरना होगा।
आखरी में फॉर्म सबमिट कर एक कॉपी अपने पास रख लें।
UP JEE एग्जाम के लिए जनरल और OBC कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 300 रुपए देने होंगे। जबकि SC और ST कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 200 रुपए भरना होगा।
8 अप्रैल तक आएंगे रिजल्ट
कैंडिडेट्स एग्जाम के लिए ग्रुप A, ग्रुप B, ग्रुप e1, ग्रुप e2, ग्रुप L से K तक किसी भी ग्रेड के एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। JEECUP UPJEE 2024 के रिजल्ट 8 अप्रैल को घोषित होंगे। 15 अगस्त तक काउंसलिंग प्रोसेस चलेगा। एग्जाम क्लियर करने के बाद 10वीं या 12वीं पास कैंडिडेट्स इंजीनियरिंग की अलग-अलग ब्रांच में डिप्लोमा कोर्स कर सकेंगे।