India's Got Latent Controversy: कॉमेडियन समय रैना के चर्चित रिएलिटी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अश्लील कॉमेडी करने के चलते यूट्यूब-पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया बुरी तरह फंस चुके हैं। उनके अलावा शो में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और समय रैना के शो के आयोजकों के खिलाफ असम और मुंबई में एफआईआर दर्ज है।
वहीं अश्लील टिप्पणी पर विवाद मंडराने के बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने मंगलवार को 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पहले एपिसोड से लेकर एपिसोड 6 तक जितने भी 30-40 लोग इसमें शामिल हुए थे, उनपर मामला दर्ज कर लिया है। इन सभी को साइबर सेल में अपने बयान दर्ज कराना होगा। यानी शो में शामिल हो चुके राखी सावंत, दीपक कलाल, रैपर रफ्तार, हर्ष लिम्बाचिया, भारती सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है।
इसी बीच बुधवार को अपूर्वा मखीजा से पुलिस ने मुंबई में पूछताछ की। अपूर्वा अपना बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं। बता दें, शो के विवादित एपिसोड में अपूर्वा ने एक कंटेस्टेंट से गाली-गलौच करते हुए उनकी मां पर भद्दे कमेंट किए थे। आशीष चंचलानी के भी बयान लिए जा चुके हैं।
समय रैना-रणवीर अलाहबादिया से बयान लेगी पुलिस
जानकारी के अनुसार, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के होस्ट समय रैना इस वक्त देश के बाहर हैं। उनके मैनेजर से पुलिस संपर्क में है। उन्होंने बताया कि कॉमेडियन विदेश में हैं और 17 मार्च को भारत वापस लौटेंगे।
फिलहाल रणवीर अलाहबादिया से पुलिस ने बयान नहीं लिया है। हालांकि मंगलवार को मुंबई पुलिस उनके घर पहुंची थी। उनकी विवादित टिप्पणी के बाद असम पुलिस ने भी उनपर और अन्य पर एफआईआर दर्ज की थी जिसको लेकर असम पुलिस जल्द मुंबई आकर रणवीर अलाहबादिया से बयान लेगी।
ये भी पढ़ें- अश्लील कॉमेडी विवाद: रणवीर अलाहबादिया के 2 दिन में घटे 1.4 लाख फॉलोअर्स; YouTube, Instagram पर गंवाए फैंस
शो में आ चुके ये सेलेब्स
शो में शामिल हुए अन्य 30-40 लोगों को महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा समन जारी किया गया है। अब तक जितने लोग भी इसमें आ चुके हैं उन्हें साइबर सेल को अपने बयान देने होंगे। बता दें, समय रैना के शो इंडियाज़ गॉट लेटेंटे में अब तक रैपर-सिंगर बादशाह, राखी सावंत, उर्फी जावेद, कुणाल कामरा, कॉमेडियन महीप सिंह, एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, सिंगर टोनी कक्कड़, पूनम पांडे, अविका गौर, दीपक कलाल, रघु राम और अनुभव बस्सी जैसे कलाकार शामिल हो चुके हैं।