Aaradhya Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की 13 साल की पोती आराध्या बच्चन ने एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ऐश्वर्या राय के साथ हमेशा लाइमलाइट बटोरने वाली उनकी बेटी आराध्या के साथ आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें कोर्ट जाना पड़ा? दरअसल सारा माला फेक न्यूज से जुड़ा है।
आराध्या बच्चन ने हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका डाली है जिसमें उन्होंने कई वेबसाइटों पर उनके स्वास्थ्य के बारे में फर्जी और भ्रामक जानकारी हटाने की अपील की है। अब इस मामले पर हाईकोर्ट ने गूगल और अन्य कई वेबसाइट को जवाबदेही नोटिस भेजा है। अब मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी।
ये भी पढ़ें- हाथों में हाथ डाले दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या: अमिताभ बच्चन के साथ बहू ने मारी गपशप; आराध्या के स्कूल फंक्शन का Video
आराध्या को लेकर फैल रहीं फेक न्यूज
दरअसल, 2023 में आराध्या ने यूट्यूब और गूगल पर अपनी हेल्थ से जुड़ी झूठी खबरों को प्रसारित करने का आरोप लगाया था। उन्होंने याचिका में कहा कि यूट्यूब के वीडियोज में उन्हें गंभीर रूप से बीमार दिखाया गया है जो बिल्कुल फेक कंटेंट है। तो वहीं कई वीडियो में उनकी मौत के बारे में भी कहा गया है।
इसके सर्कुलेशन पर रोक लगाने की मांग करते हुए आराध्या ने कोर्ट में याचिका डाली थी। इसको लेकर पहले ही कोर्ट ने सर्च इंजन गूगल, इंटरटेनमेंट सोशल मीडिया अकाउंट और अन्य वेबसाइट्स को आराध्या से जुड़ा ऐसा कंटेंट हटाने का आदेश दिया था। लेकिन फिर भी इस तरह के कंटेंट कुछ प्लेटफॉर्म पर अब भी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan: चाकूबाजी हमले के बाद काम पर लौटे सैफ; गर्दन पर दिखे गहरे घाव के निशान
आराध्या का कहना है कि अभी तक इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई है। उनसे जुड़ी फेक खबरें अभी भी कुछ साइट्स पर उपलब्ध हैं। इसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल को नोटिस जारी किया है।