Alia Bhatt No Makeup Look : अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी शानदार एक्टिंग और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उनकी हर स्टाइल को फैंस खूब पसंद करते हैं। हाल ही में, जब आलिया बिना मेकअप के सादगी भरे अंदाज में शहर में नजर आईं, तो उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, एक नजर आप भी डालेंगे तो उनके दिवाने हो जाएंगे।
सफेद शर्ट और फ्लेयर्ड डेनिम में आलिया भट्ट
एक्ट्रेस आलिया भट्ट को मुंबई की सड़कों पर कैज़ुअल लुक में देखा गया है। उन्होंने सफेद शर्ट और फ्लेयर्ड डेनिम पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। उनका यह सिंपल लुक फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आते ही फैंस ने उनकी नेचुरल ब्यूटी की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने कमेंट किया, "आलिया बिना मेकअप भी बहुत सुंदर लगती हैं!" वहीं, दूसरे ने लिखा, "उनकी सादगी ही उनकी सबसे बड़ी खूबसूरती है।"
इसे भी पढ़े : Alia Bhatt Punjabi Style : भाई की मेहंदी में एक्ट्रेस आलिया भट्ट की धमाकेदार एंट्री, शरारा स्टाइल देख फैंस हुए मदहोश
संजय लीला भंसाली की बर्थडे पार्टी में आईं थी नजर
आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के जन्मदिन समारोह में शामिल हुईं। इस खास मौके पर विक्की कौशल भी मौजूद थे। दरअसल, जल्द ही डायरेक्टर भंसाली की आने फिल्म लव एंड वॉर में ये सभी एक साथ नजर आने वाले है। शूटिंग के व्यस्त शेड्यूल के बावजूद, आलिया, रणबीर और विक्की ने संजय लीला भंसाली की बर्थडे पार्टी में शिरकत की और इस खास दिन को सेलिब्रेट किया।
किस फिल्म में साथ नजर आएंगे तीनों स्टार
आपकी जानकारी के लिए बता दें, आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जल्द ही संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'लव एंड वॉर' में साथ नजर आएंगे। फैंस को इन तीनों की जोड़ी देखने का बेसब्री से इंतजार है।