Sandhya Theater Stampede Case: 4 दिसंबर को 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने थाने में पेश होने का निर्देश दिया था। इसको लेकर मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अल्लू अर्जुन चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। महिला की मौत और भगदड़ मचने के मामले को लेकर अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसको लेकर 13 दिसंबर को पुलिस ने एक्टर को उनके हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित घर से गिरफ्तार किया था। हालांकि तेलंगाना कोर्ट से उन्हें बाद में जमानत पर रिहाई मिल गई थी।

पुलिस इंक्वायरी के लिए अल्लू जब घर से निकले तब वह अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी और बेटी से मिलते दिखे। ANI द्वारा सामने आए वीडियो में अल्लू अर्जुन को घर से निकलते वक्त ब्लैक कलर की शर्ट पहने देखा जा सकता है और उनके साथ पत्नी बेटी मौजूद हैं।

चिक्कड़पल्ली पुलिस इंस्पेक्टर राजू नाइक ने अभिनेता को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा था। अल्लू अर्जुन ने पहले कहा है कि वह इस जांच में सहयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Stampede case: घर पर हुए हमले को लेकर अल्लू अर्जुन के पिता ने तोड़ी चुप्पी, दे दी बड़ी चेतावनी!

अल्लू अर्जुन के घर के बाहर प्रदर्शन
वहीं रविवार (22 दिसंबर) को अल्लू अर्जुन के घर के बाहर कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया था और उनके गर पर तोड़फोड़ व पत्थरबाजी की थी। महिला की मौत के मुआवजे की मांग के लिए प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया था, जिसके बाद 6 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। 

पर 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान 35 वर्षीय एक महिला की मौत के मामले में केस दर्ज है। इस हादसे में महिला का 8 वर्षीय बेटा बुरी तरह से घायल हो गया था जो अब भी अस्पताल में भर्ती है। प्रीमियर के दौरान अल्लू बिना पुलिस सिक्योरिटी को सूचना दिए थिएटर में पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर को देखने को लिए प्रशंसकों की भीड़ बेकाबू हो गई थी, जिसमें एक महिला भगदड़ के कारण चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में एक्टर को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कोर्ट से बाद में उन्हें रिहाई दी गई थी।