Allu Arjun On Sandhya Theatre Case: साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन 14 दिसंबर को जेल से रिहा हो गए हैं। हैदराबाद में संध्या थिएटर में भगदड़ में हुई महिला के मौत के मामले में अभिनेत 13 दिसंबर को जेल में थे जहां एक रात बिताने के तेलंगाना हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद शनिवार को वह हवालात से बेल पर बाहर आए। रिहाई के बाद अभिनेता ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने थिएटर हादसे के बारे में खुलकर बात की। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेता ने क्या कहा?
अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि संध्या थिएटर में हुए भगदड़ हादसे में जो महिला की मौत हुई, उसका उनसे कोई सीधा ताल्लुक नहीं है। उन्होंने कहा, "...हमें परिवार के लिए बेहद दुख है। मैं व्यक्तिगत रूप से हरसंभव तरीके से उनकी मदद करने के लिए मौजूद रहूंगा।"

ये भी पढ़ें- stampede case: अल्लू अर्जुन की जेल में कैसे गुजरी रात, क्या खाया, कहां सोए? जानिए सबकुछ

अल्लू अर्जुन ने हादसे के बारे में कहा- "मैं अपने परिवार के साथ थिएटर के अंदर फिल्म देख रहा था और बाहर दुर्घटना हो गई। इसका मुझसे कोई सीधा संबंध नहीं है। यह पूरी तरह से आकस्मिक और अनजाने में हुआ... मैं पिछले 20 वर्षों से उसी थिएटर में जा रहा हूं, और मैं 30 से अधिक बार वहां जा चुका हूं। इससे पहले कभी इस तरह का हादसा नहीं हुआ। मुझे अपनी टिप्पणियां सुरक्षित रखनी चाहिए क्योंकि मैं ऐसा कुछ भी नहीं कहना चाहता जिससे मामले से छेड़छाड़ हो।"

4 दिसंबर को थिएटर के बाहर हुई भगदड़ और महिला की मौत
बता दें, 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2: द रूल दुनियाभर में रिलीज हुई। इससे पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें अल्लू अर्जुन बिना किसी को सूचना दिए अपनी पत्नी के साथ थिएटर पहुच गए थे। थिएटर में पहले से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। जैसी ही फैंस को पता चला की अभिनेता वहां पहुंचे हैं तो उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। इस दौरान एक 35 वर्षीय महिला की दम घुटने से जान चली गई, और उसका बेटा भी घायल हो गया। 

ये भी पढ़ें- हैदराबाद भगदड़ केस: अल्लू अर्जुन को कॉफी पीते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक्टर की वाइफ हुईं इमोशनल; Video

इस मामले में अभिनेता पर हैदराबाद पुलिस ने कार्रवाई की और केस दर्ज होने के बाद एक्टर को 13 दिसंबर को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। बाद में निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि तेलंगाना हाईकोर्ट के आदेश के बाद अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी गई। एक रात जेल में काटने के बाद 14 दिसंबर को वह जेल से रिहा हो गए।