Aman Verma Divorce: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों के बीच अब बी-टाउन का एक और फेमस कपल तलाक की ओर बढ़ रहा हैं। टीवी और फिल्मों के मशहूर एक्टर अमन वर्मा को लेकर खबर है कि वह शादी के 9 साल बाद अपनी बत्नी वंदना लालवानी से तलाक लेने जा रहे हैं। खबर है कि अमन और वंदना ने अलग होने का फैसला लिया है और वे डिवोर्स फाइल करने के लिए पहल कर चुके हैं।
बता दें अमन वर्मा को फिल्म बगबान से सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन के बड़े बेटे का रोल निभाया था। अब नई खबरों के मुताबिक, अमन अपनी पत्नी वंदना से अलग हो रहे हैं। वजह सामने आई है कि उनके बीच आपसी रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- गोविंदा तोड़ेंगे 37 साल की शादी?: पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक की अफवाह उड़ी, कपल के बीच आई मराठी एक्ट्रेस
अमन वर्मा-वंदना के बीच हुए मतभेद
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अमन और वंदना के बीच लंबे समय से परेशानियां चल रही हैं और वे अपने रिश्ते को बचाने के लंबी कोशिशों में नाकमयाब होने के बाद तलाक की ओर बढ़ रहे हैं। कपल के एक करीब सूत्र ने कहा- "पिछले कुछ समय से उनके बीच मतभेद चल रहे हैं। उन्हें सुलझाने के लिए दोनों ने प्रयास किए लेकिन इसके बावजूद, हालात में सुधार नहीं हुआ। उन्होंने फैमिली प्लानिंग भी की, लेकिन उनके मतभेद इतने गहरे हो गए कि उनमें सामंजस्य बिठाना मुश्किल हो गया।
सूत्र के मुताबिक, वंदना ललवानी ने ही तलाक के लिए अर्जी देने का फैसला किया है। इन खबरों पर फिलहाल अमन या वंदना ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
ये भी पढ़ें- Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, डेढ़ साल से रह रहे थे अलग; 2020 में की थी लव मैरिज
अमन वर्मा कई हिट शो में आए नजर
अमन और वंदना की पहली मुलाकात 2014 में 'हम ने ली है-शपथ' की शूटिंग के दौरान हुई थी। उन्होंने 2015 में सगाई की थी और 2016 में शादी के बंधन में बंध गए। अमन वर्मा को 'खुल जा सिम सिम', 'घराना' और 'बिग बॉस' जैसे शो में नजर आए थे। वहीं वंदना ललवानी भी टीवी की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं।