Fashion Trend 2025: अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) हमेशा अपने खूबसूरत अंदाज और दिलकश अदाओं से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्हें वाइन रंग की साड़ी (Wine Saree) में देखा गया है। दरअसल, अंकिता ने जिस वाइन रंग की साड़ी को पहना था। वह उनकी सुंदरता को और निखार रही थी।  

बता दें, उनके खुले घुंघराले बाल और चेहरे की मुस्कान खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने इस साड़ी को बहुत ही सुंदर ढंग से कैरी किया, जिससे यह साफ झलक रहा था कि वे पारंपरिक परिधानों में भी उतनी ही सहज महसूस करती हैं जितनी कि आधुनिक परिधानों में... 

Ankita Lokhande का चमचमाता हुआ ब्लेक पर्स 
इस शानदार लुक को और प्रभावशाली बनाने के लिए अंकिता ने एक छोटा सा ब्लैक रंग का पर्स अपने साथ रखा था। कई बार देखा गया है कि अंकिता अपने पहनावे के साथ एसेसरीज का सही से चुनाव करती हैं। जिससे उनका पूरा लुक सबसे अलग लगने लगता है। 

इसे भी पढ़े : Ankita and Vicky Vacation : प्यार के रंगों में डूबा कपल, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की रोमांटिक छुट्टियां

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक्टिंग के अलावा मस्तीभरे अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर आते ही मजाकिया अंदाज में बोलीं कि 'आदाब...बस हो गया...हम चलें...शर्माजी इंतजार कर रहे हैं!' जिसके बाद उनके पोस्ट पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स आने लगे। 

Ankita Lokhande पर फैन्स ने लुटाया प्यार 
अंकिता की इन तस्वीरों पर फैन्स ने दिल खोलकर प्यार लुटाया। कुछ लोगों ने उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा – 'वाह! क्या बात है, आपकी सादगी और साड़ी दोनों खूबसूरत है।' तो कुछ ने मज़ाकिया अंदाज में कमेंट किया- 'शर्माजी से मिलकर बताइएगा कि हम भी इंतजार कर रहे थे!'