Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। लेकिन आने वाले एपिसोड और भी मजेदार होने वाले हैं क्योंकि शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जहां एक फोन कॉल अनुपमा की जिंदगी बदलकर रख देगा और इसका कारण जेल में मिला वह नया शख्स होगा। वहीं, आने वाले एपिसोड में अनुपमा और उस कैदी के बीच क्या कनेक्शन है, इसका भी खुलासा होने वाला है।

शो में अब तक आपने देखा कि प्रेम को पता चल जाता है कि उसके एडमिशन के पेपर्स उसके परिवार ने गायब करवा दिए थे। इस सच्चाई के सामने आते ही प्रेम गुस्से से भर जाता है और सबको खूब खरी-खोटी सुनाता है। जिसके बाद मोटी बा सबके सामने बता देती हैं कि उन्होंने एडमिशन के पेपर्स जला दिए थे। जिसे सुनकर राही और प्रेम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और शो में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलता है।

फोन कॉल लाएगा अनुपमा की जिंदगी में तूफान
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा एक बार फिर जेल में जाती हैं। जहां अनुपमा कैदियों के साथ डांस करती दिखाई देगी, तभी राघव वहां आ जाता है। राघव अनुपमा को देखकर हैरान रह जाएगा। इसके बाद अनुपमा राघव के हाथ पर लगी चोट को साफ करेगी और उससे बात करने की कोशिश करेगी।

लेकिन इसी बीच अनुपमा के पास एक फोन आता है। फोन पर अनुपमा को राही के साथ कुछ अनहोनी के बारे में पता चलेगा, जिसे सुन अनुपमा राही का नाम लेकर जोर से चीकती है।