Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। प्रेम और राही की शादी तो पक्की हो गई है, लेकिन अब प्रेम ने एक नया फैसला लेकर कोठारी परिवार को चौंका दिया है। इस फैसले के कारण शाह हाउस में भी उथल-पुथल मच गई है। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम के नए फ्लैट वाली बात पराग को पता चल जाएगी। जिसके बाद वह ख्याति के सामने गिड़गिड़ाएगा।

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि प्रेम राही को लेकर अपने नए फ्लैट में जाता है। जहां वह उसे सारी सच्चाई बताता है और कहता है कि शादी के बाद हम यहीं रहेंगे। वहीं आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि जैसे ही पराग कोठारी को प्रेम के नए घर वाली बात पता चल जाएगी, वह घबरा जाएगा। वह ख्याति से प्रेम को रोकने के लिए कहता है। वहीं ख्याति भावुक हो जाएगी और प्रेम को फोन करेगी। ख्याति प्रेम से परिवार के साथ रहने के लिए कहती है, लेकिन प्रेम राही के सामने ही ख्याति को साफ-साफ कह देता है कि अब वह कोई समझौता नहीं करेगा।

ये भी पढ़े- 'लगता है लेडीज हॉस्टल में रहता हूं': पोते की चाहत वाले बयान पर चिंरजीवी हुए Troll, बोले- 'विरासत के लिए लड़का पैदा हो'

अनुपमा देगी प्रेम-राही का साथ 
उधर अनुपमा, प्रेम और ख्याति की इस बातचीत को सुन लेती है और घरवालों के सामने प्रेम और राही को नया घर न लेने की सलाह देती है। शाह परिवार भी प्रेम और राही के इस फैसले से खुश नहीं होगा। लेकिन जब प्रेम अपनी जिद पर पूरी तरह अड़ जाएगा। जिसे देख अनुपमा भी उसकी बात मान लेती है।

मोटी बा लगाएंगी अनुपमा पर आरोप
शो में आगे देखने को मिलेगा कि प्रेम के इस फैसले से मोटी बा गुस्से में रात को ही अनुपमा के घर पहुंच जाती हैं। वहां वह अनुपमा और राही पर प्रेम को अपने परिवार से दूर करने का आरोप लगाती हैं। लेकिन प्रेम चुप नहीं रहता और मोटी बा के झूठे बीमारी के नाटक की पोल खोल देता है। वहीं मोटी बा गुस्से में जाते-जाते अनुपमा और राही को ताने मार देती हैं, जिससे राही को बहुत दुख पहुंचेगा। राही अनुपमा से कहती है कि वह परिवार के साथ रहना चाहती है।

ये भी पढ़े- Mrunal Thakur: 'आप प्रेरणा हैं', कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' देख कायल हुईं मृणाल ठाकुर, तारीफों के बांधे पुल

राही अनुपमा से कहेगी कि वह प्रेम को उसके परिवार के साथ मिलाने की कोशिश करना चाहती है। जिसे सुन अनुपमा उसे शांत कराती है और समझाती है कि उसे अपने फैसले पर भरोसा रखना चाहिए। इसके बाद राही के पास ख्याति का मैसेज आता है और वह अगले दिन उससे मिलने मंदिर जाती है। वहां ख्याति उसे समझाती है कि वह प्रेम के साथ घर छोड़कर न जाए, क्योंकि प्रेम ही मोटी बा और पराग कोठारी की जान है।