Anupamaa Spoiler 29 December: राजन शाही का पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा (Anupamaa )' में इन दिनों भरपूर एंटरटेनमेंट और तमाशा देखने को मिल रहा है। जहां अनुपमा की दोनों बेटियों लव ट्रायंगल में फसीं हुई है, तो वहीं अनुपमा प्रेम की सच्चाई जानने में जुटी हुई है। आज का एपिसोड दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगा। शो की शुरुआत में पारितोष-किंजल अपने रिश्ते को दूसरा मौका देकर जिंदगी को हंसी-खुशी जीने का फैसला लेते है। वहीं, एपिसोड के अंत में माही को प्रेम के मन की बात पता चल जाती है, जिससे वह एक बड़ा कदम उठा लेगी। आइए जानें आज के एपिसोड में क्या-क्या हुआ। 

राही और प्रेम का रोमांस 
पिछले एपिसोड में आपने देखा कि पूरा शाह परिवार छुट्टी मनाने के लिए गायत्री भवन जाते है, जो प्रेम के पापा का घर है। वहां, मौजूद काका प्रेम को पहचान न लें इसलिए वह उनसे नजरे चुरा के भागता है और तभी वह अपनी बचपन की जगह यानी बगीचे में पहुंच जाता है। जहां उसे अपना बचपन का मोर के पंख वाला ब्रोच मिलता है, जो उसकी मां का होता है और वह कहता है कि इसपर राही सिर्फ आपका हक है। तभी प्रेम राही के प्यार में डूब जाता है और सपने में राही संग खूब इश्क लड़ाता है। 

ये भी पढ़ेः- YRKKH Spoiler: अबीर ने नशे में कि बड़ी गलती, कियारा ने खोला राज! अरमान-अभिरा वापस होंगे एक? देखें महा Twist  

माही को ब्रोच नहीं देगी राही 
प्रेम का वह ब्रोच एक्सीडेटंली राही को मिल जाता है और वह उसे कान्हा जी का आर्शीवाद समझकर खुदके पास रख लेती है। तभी माही राही से उस ब्रोच मागेंगी लेकिन वह माही को ब्रोच देने से मना कर देती है, जिससे माही चिड़ जाती है। 

खुशी में खूब नाचेगा शाह परिवार 
शो के ट्रैक में आप देखेंगे कि शाह परिवार तोषो और किंजल के फैसले से खुशकर खूब ठुमके लगाते है और अपनी खुशी को जाहिर करते हैं। इसके बाद, उनके लैंडलाइन नंबर घर के मालिक यानी प्रेम के पापा का फोन आता है। इसपर अनुपमा प्रेम से बात करने को कहती है, लेकिन प्रेम के हाथ से फोन छूट जाता है और नीचे गिरकर टूट जाता है। इससे अनुपमा को प्रेम पर और भी शक होने लगता है। 

ये भी पढ़ेः- Anupamaa Spoiler: सबके सामने राही की दिल की बात पूछेगा प्रेम, अनुपमा के मन में इस वजह से रहेगी चिंता

प्रीकैप- प्रेम के इश्क में चूर माही उठाएगी बड़ा कदम 
अनुपमा शो के अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम और राही एक-दूसरे बात कर रहे होते है, तभी प्रेम कहता है कि तुम मेरी जिंदगी का फैसला नहीं ले सकती है कि मैं किसके साथ खुश रहूंगा किसके साथ नहीं। फिर वह जोर-जोर से कहता है कि वह माही से प्यार नहीं करता है और वह सिर्फ राही से प्यार करता है, जिसे माही सुन लेती है। 

इसे सुनने के बाद माही अपनी सुद खो बैठती है और होटल के पूल में कूद जाती है। अनुपमा उसे देख घबरा जाती है क्योंकि माही को तैरना नहीं आता। हालांकि राही, माही को बचा लेती है, लेकिन वह प्रेम के प्यार में पागल हो जाती है और किसी की कोई बात सोचती समझती नहीं है। अब आगे क्या होगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर अनुपमा अपनी किस बेटी को प्रेम का प्यार सौंपती है? ऐसे ही अनुपमा सीरियल के मजेदार टिव्स्ट को जानने के लिए बने रहे हरिभूमि के साथ।