Anupamaa Spoiler 12 December: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा लगातार टीआरपी में आगे बना हुआ है। अब तक शो में नए किरदारों की कहानियां काफी आगे बढ़ चुकी हैं। इन दिनों शो में राही, प्रेम और माही के बीच लव ट्रायंगल देखा जा रहा है जो दर्शकों को भी पसंद है। वहीं अब आगे कहानी और बढ़ती है और राही के मन में भी प्रेम के लिए कुछ फीलिंग्स आने लगती हैं।

प्रेम की चोट पर मरहम लगाएगी राही
अब तक आपने देखा कि अनु की रसोई में कुछ गुंडे घुस जाते हैं। अनुपमा को तब रसोई का दरवाजा खुला देख शक होता है तो वो छड़ी लेकर वहां जाती है लेकिन चोर अनुपमा पर हमला कर देते हैं। शोर सुन राही उसे बचाने आती है लेकिन चोर उसपर भी हमला करने लगते हैं। इसी बीच प्रेम उन्हें बचाने आता है लेकिन एक चोर उसपर चाकू से वार कर देता है।

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: 'अनु की रसोई' में घुसेंगे चोर, राही को बचाने में प्रेम के साथ होगा बड़ा हादसा, जानें क्या करेगी अनुपमा

आगे आप देखेंगे कि चोरों से निपटने के बाद प्रेम की चोट पर राही मरहम लगाएगी। वह बिस्तर पर बैठकर प्रेम की ड्रेसिंग करती है। इस बीच दोनों के बीच प्यार भरी बातें भी होती हैं। प्रेम को शर्ट की बटन लगाने में राही उसे मदद करती है जिसे बाद दोनों के बीच रोमांस देखे को मिलेगा। इसके बाद राही और प्रेम की बातें और भी बढ़ती हैं जिसमें राही के मन में प्रेम के लिए फीलिंग्स आ जाती हैं। प्रेम और राही को साथ देख माही जलने लगेगी।

माही को होगी जलन
माही जो प्रेम को पसंद करती है वो मन ही मन में राही से नफरत करेगी। इसी बीच पाकी आकर उसके कान भरती है और कहेगी कि अगर वह प्रेम से प्यार करती है तो उसे बता दे और अपना बना ले। पाखी उसे राही से अलग करने को कहेगी। 

दूसरी ओर अनु की रसोई में जो गुंडे आए थे वो किसने बेजे इसका खुलासा होगा। अंश जो अपनी दोस्त सलोनी को अपने दोस्त की बहन बताकर झूठ बोलकर घर लाया था वह उसे और टॉर्चर करेगी। फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है कि अनु की रसोई में गुंडे किसने भेजे थे। अनुपमा इस बारे में आगे पता लगाएगी।