AR Rahman Divorce: भारत के सबसे दिग्गज म्यूजिक कंपोजर और ऑस्कर विनर एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं। शादी के लगभग तीन दशक बाद उनकी पत्नी ने तलाक लेने का फैसला लिया है। एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो की वकील ने एक स्टेटमेंट जारी कर उनके तलाक का ऐलान किया है और इसकी वजह का खुलासा भी किया है।
शादी के 29 साल बाद अलग हुआ कपल
साल 1995 में एआर रहमान की सायरा बानो संग अरेंज मैरिज हुई थी। ये शादी सिंगर की मां ने तय की थी। इस शादी से एआर रहमान और सायरा के तीन बच्चे हैं जिसमें बेटियां खतीजा-रहीमा और एक बेटा अमीन है। 29 साल तक चली इस शादी में अचानक ऐसा क्या हुआ कि उनका हंसता खेलता रिश्ता टूट गया? इसका खुलासा सायरा बानो की वकील ने तलाक का ऐलान करते हुए बताया है।
ये भी पढ़ें- Highest-paid Singer: न श्रेया, ना अरिजीत सिंह, ये है भारत का सबसे महंगा सिंगर, एक गाने के लेते हैं 3 करोड़ फीस
सायरा बानो की वकील का बयान
रहमान की पत्नी सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा- "शादी के कई सालों बाद मिसेस सायरा और उनके पति एआर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है। ये फैसला उनके रिश्ते के लिए महत्वपूर्ण भावनात्मक तनाव (इमोशनल स्ट्रेस) के बाद आया है। एक-दूसरे के प्रति गहरे प्यार के बावजूद, कपल ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके रिश्ते में एक ऐसी खाई पैदा कर दी है, जिसे भरने में कोई पक्ष इस स्थिति से निपटने में सक्षम महसूस नहीं कर रहा है।"
वकील ने आगे कहा- "मिसेज़ सायरा और उनके पति मिस्टर एआर रहमान ने दर्द और पीड़ा के कारण यह फैसला लिया है। सायरा और उनके पति रहमान इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान पब्लिक से गोपनीयता बनाए रखेने और मुश्किल वक्त को समझने का अनुरोध करते हैं, क्योंकि वे अपने जीवन के इस कठिन अध्याय से गुजर रहे हैं।''
ये भी पढ़ें- AR Rahman 57th Birthday: क्या है एआर रहमान का असली नाम? जानें असल में किस धर्म के हैं म्यूज़िक कंपोज़र
एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर की घोषणा
पत्नी तलाक के अनाउंसमेंट के बाद संगीतकार ए आर रहमान ने भी भी सोशल मीडिया पर तलाक का ऐलान किया है। उन्होंने मंगलवार देर रात करीब 12 बजे एक्स पर पोस्ट लिखा- "हमने शादी को 30 साल तक पहुंचाने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अनदेखा अंत होता है। यहां तक कि भगवान भी टूटे हुए दिलों के वजन से कांप सकता है। फिर भी, इस बिखराव में हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही वे बिखरे टुकड़े फिर अपनी जगह न पा सकें। दोस्तों, इस नाजुक समय से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।"
कौन हैं सायरा बानो?
एआर रहमान ने 1995 में मलयालम अभिनेता राशिन रहमान की पत्नी मेहेरुन्निसा की बहन सायरा बानो से शादी की थी। रमान और सायरा के तीनों बच्चे खतीजा, रहीमा और अमीन अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए संगीत की दुनिया से जुड़े हैं। रहमान की बहन, एआर रेहाना भी एक प्रसिद्ध पार्श्व गायिका और संगीतकार हैं। उनके बच्चे, संगीतकार-अभिनेता जीवी प्रकाश कुमार और पार्श्व गायक-अभिनेता भवानी स्रे भी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं।
क्या होता है इमोशनल स्ट्रेस?
एआर रहमान और सायरा के बीच तलाक का साफ कारण इमोशनल स्ट्रेस बताया गया है। 29 साल की शादी, 3 बच्चे, एक सफल करियर के बावजूद इमोशनल स्ट्रेस से इस कपल का रिश्ता तार-तार हो गया। आखिर इमोशनल स्ट्रेस से क्यों लोगों के रिश्ते टूटते हैं? इमोशनल स्ट्रेस जिसे भावनात्मक तनाव कहा जाता है, इसे हर इंसान को समझना बहुत जरूरी है। दरअसल जब किसी रिश्ते में दूरियां बढ़ती जाती हैं जिससे तनाव उत्पन्न हो जाता है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे- कम्यूनिकेशन गैप होना, विश्वास की कमी होना और शक बढ़ना, तनावी रिश्ते, लड़ाई-झगड़े से मनभेद होना। इसके अलावा सबसे बड़ा कारण अपनी जरूरतों का पूरा ना होना भी इमोशनल स्ट्रेस को बढ़ावा देता है।