Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूब पर प्रसारित होने वाले 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया के विवादित बोल की अब सिंगर बी प्राक ने निंदा की है। हाल ही में बी प्राक ने बताया है कि वह रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में शामिल होने वाले थे लेकिन अब उन्होंने इसे कैंसिल कर दिया है। कारण है रणवीर की अश्लील कॉमेडी जो उन्होंने हाल ही में समय रैना के शो में की थी।

ये कॉन्ट्रोवर्सी अब इतनी बढ़ चुकी है कि रणवीर अलाहबादिया और समय रैना समेत 5 लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हो चुकी है। वहीं सिंगर बी प्राक ने सोशल मीडिया पर रणवीर अलहाबादिया, समय रैना और शो के आयोजकों को खरी-खोटी सुनाई है।

बी प्राक ने रणवीर अलाहबादिया संग पॉडकास्ट किया कैंसिल 
बी प्राक ने कहा है कि रणबीर अलाहबादिया ने शो में पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ को लेकर जो बोल बोले हैं वह उनकी गिरी हुआ मानसिकता दिखाती है। शो में उन्होंने कैसे शब्दों का प्रयोग किया जबकि वह सनातन धर्म को बढ़ावा देने की बात करते हैं। इसको लेकर बी प्राक ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। वह वीडियो में कहते हैं-  "मैं ना यार, एक पॉडकास्ट में जाने वाला था जो बीयर बाइसेप्स (रणवीर अलाहबादिया) का था, पर वो मैंने कैंसिल कर दिया। क्यों? क्योंकि आपको पता है कि आपको पता होगा उन्होंने समय रैना के शो में कैसी घटिया सोच रखते हुए घटिया शब्दों का इस्तमाल किया है। मेरी सोच से ये हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है। ये बिलकुल भी हमारा कल्चर नहीं है।"

ये भी पढ़ें- India's Got Latent: रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित वीडियो को YouTube से हटाया गया; NHRC ने लिया था एक्शन

बी प्राक आगे कहते हैं- "शो में आप किस तरह की बातें कर रहे हैं। आप अपने पैरेंट्स की किस तरह की स्टोरी बताना चाहते हैं। ये घटिया कॉमेडी है। इस तरह की बातें को आप स्टैंडअ कॉमेडी कहते हैं? लोगों को गालियां देना, उन्हें गालियां सिखाना... ये कौनसी जेनरेशन है? शो में एक सिख सदस्य हैं जो गालियां देकर बातें करते हैं। और रणवीर अलाहबादिया, जो आप सनातन धर्म की बातें करते हो... आपके पॉडकास्ट में इतने बड़े-बड़े साधु-संत आते हैं, और आप इस तरह की घटिया बातें करते हो। घटिया सोच रखते हो।"

ये भी पढ़ें- अश्लील कॉमेडी करने पर रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी: समय रैना के शो से विवादित कंटेंट हटेंगे; दोनों पर दर्ज है FIR

'आप आने वाली पीढ़ी को बिगाड़ रहे हैं'
बी प्राक ने कहा- "दोस्तों अगर हम इन चीजों को आज नहीं रोकेंगे तो आप ही सोच लीजिए कि आने वाली पीढ़ी किस दिशा में जा रही है। बहुत ज्यादा बुरा होने वाला है। तो प्लीज मेरी समय रैना और शो में आने वाले बाकी कॉमेडियन्स से गुजारिश है कि कृप्या इस तरह की घटिया मानसिकता को बढ़ावा न दें। आप लोग का इतना बड़ा नाम बन चुके हैं तो आपको अपने कल्चर को प्रमोट करना चाहिए। लोगों को कुछ ऐसी चीजें परोसें जिससे वह कुछ अच्छा सीख सकें। कृप्या आप ऐसी कंटेंट न बनाएं जो आने वाली पीढ़ी को खराब करे।"