Bigg Boss 18: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss) इन दिनों काफी चर्चाओं में है। ग्रैंड फिनाले से ठीक एक सप्ताह पहले शो से एक और दमदार कंटेस्टेंट का विनर बनने का सपना टूट गया है। दरअसल, कल यानी शुक्रवार 10, जनवरी 2025 को बिग-बॉस के घर में लाइव ऑडियंस वोटिंग हुई। जहां नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट चाहत पांडे, रजत दलाल और श्रुतिका अर्जुन पर खतरा मंडराता नजर आया। जिसके चलते तीनों दर्शकों को आकर्षित करने के लिए शो में खूब एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते नजर आए। 

इस बीच, बिग बॉस के सरप्राइज एविक्शन से सभी चौंक गए। शो में लाइव ऑडियंस वोटिंग के मजेदार ट्विस्ट के कारण, श्रुतिका अर्जुन को 'बिग बॉस 18' से बाहर हो गई। साथ ही अटकलें है कि अब श्रुतिका के बाद एक और नए कंटेस्टेंट को घर से बेघर होना पड़ सकता है। लेकिन अब देखना ये है कि रजत दलाल और चाहत पांडे में से किसका एविक्शन होगा।   

ये भी पढ़े-ः वृंदावन: प्रेमानंद महाराज से मिले अनुष्का-विराट; भक्ति और जीत-हार पर मिली शानदार सीख, देखें Video

क्या चाहत पांडे का होगा एविक्शन?
एक्ट्रेस और मॉडल श्रुतिका के एविक्शन के बाद अब स्ट्रांग कंटेस्टेंट चाहत पांडे के एविक्शन की खबर सामने आ रही हैं। श्रुतिका के एविक्ट होने के बाद चाहत पांडे और रजत दलाल नॉमिनेटेड थे। अब ऐसे में टॉप 5 की रेस से चाहत पांडे के बाहर होने की खबरें है। इस बीच चाहत पांडे (Chahat Pandey) के एक फैनपेज ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर कैप्शन में लिखा-  "ब्रेकिंग: चाहत पांडे घर से बेघर हो चुकी हैं।" हालांकि अधिकारिक तौर पर इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की गई है।  

एलिमिनेशन पर Shrutika Arjun ने किया रिएक्ट 
सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस से एलिमिनेट होने के बाद, श्रुतिका अर्जुन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस और मॉडल श्रुतिका ने कहा कि बिग बॉस में अपनी मौजूदगी के दौरान उन्होंने खुद को और भी मजबूत महसूस किया। उन्होंने बताया कि यह उनके लिए एक नया एक्पीरियंस था, क्योंकि उन्होंने पहली बार बिना किसी करीबी साथी के 3 महीने अकेले बिताए। 

श्रुतिका ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि यह शो उन्हें आत्मनिर्भर बना गया और वह इस दौरान बहुत कुछ सीख पाई। एक्सट्रेस ने आगे खुलासा किया कि वह बिग बॉस के घर में रहने दौरान दो बार मानसिक रूप से बुरी तरह टूट चुकी थीं। उन्होंने कहा, "जब सब कुछ एक साथ इकट्ठा हो गया, तो मुझे बहुत झटका लगा और घर की याद आने लगी।" 

श्रुतिका ने यह भी कहा, "अब मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि मैं फिनाले से एक हफ्ते पहले बाहर आई हूं। मैंने उस एक हफ्ते तक कड़ी मेहनत की, और अब मैं बाहर हूं। मुझे कोई पछतावा नहीं है, मैं खुश हूं।"