Aashram 3 part 2 Release: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'आश्रम' के सीजन 3 का पार्ट 2 की स्ट्रीमिंग हो चुकी है। पार्ट 2 को 26 फरवरी रात 10 बजे ही ओटीटी प्लेटफॉर्म MX Player पर रिलीज़ कर दिया गया है। यह सीरीज धर्मगुरु निरमल बाबा के जीवन पर आधारित है, जिसमें बॉबी देओल निरमल बाबा के किरदार में नजर आए हैं।
MX Player के ऑफिशियल इंस्टाग्राम से सीजन 3 के पार्ट 2 की रिलीज की घोषणा की गई। इसमें पार्ट 2 के पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा- भक्तों, निर्मल बाबा से मिलने नहीं आओगे? 'एक बदनाम आश्रम' सीज़न 3 भाग 2 अमेज़न MX Player पर आ गया है। अभी देखो, बिलकुल फ्री।
सीरीज ने पहले दिन से ही दर्शकों पर अपना जादू चलाया हुआ है। वहीं फैंस इसके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हुआ। फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए 26 फरवरी को MX Player ने इसे रात 12 बजे के बजाय 10 बजे ही अपलोड कर दिया, जिससे फैंस काफी खुश नजर आए। वहीं 12 फरवरी को सीरीज के सीजन 3 के दूसरे पार्ट का टीज़र रिलीज़ किया गया था।
पार्ट 2 में क्या है खास?
आश्रम सीजन 3 के पार्ट 2 बहुत ही इंट्रस्टिंग होने वाला है क्योंकि इसमें अदिति पोहनकर यानी पम्मी पहलवान निर्मल बाबा से बदला लेने आ रही है। इसमें पम्मी पहलवान का नया अवतार सबको चौंका कर रख देगा। वहीं पम्मी भोपा स्वामी से भी हाथ मिला लेगी।
इस सीरीज में बॉबी देओल के साथ अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, अनुरिता झा, राजीव सिद्धार्थ और सचिन श्रॉफ जैसे किरदार अहम भूमिका में हैं।