Pushpa 2 Worldwide Collection Day 7: हर दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्प 2: द रूल' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो गई है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में ऐसा तूफान ला दिया है जिसके आगे कोई और फिल्म टिक नहीं पा रही। फिल्म को रिलीज हुए गुरुवार (12 दिसंबर) को एक हफ्ता होने जा रहा है और सातवें दिन ही इस फिल्म ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बना डाला।

'पुष्प 2: द रूल' 1000 करोड़ क्लब में हुई शामिल
महज सात दिनों के अंदर ही 'पुष्पा 2' ने 1000 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। जी हां, देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी सुकुमार निर्देशित इस फिल्म का डंका बज रहा है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'पुष्पा 2: द रूल' ने रिलीज के सातवें दिन यानी फर्स्ट वीक में ही 1000 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। 

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Worldwide Collection: हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही 'पुष्पा 2', महज 6 दिनों में 1000 करोड़ से इंच भर दूर!

  • Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो, महज 7 दिनों के अंदर इस फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है और सबसे तेज 1000 करोड़ में एंट्री लेने वाली ये कोई पहली भारतीय फिल्म है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 6वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 5 भाषाओं (तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम) में 687 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। जिसके बाद अर्ली ट्रेंड आकड़ों के अनुसार फिल्म सातवें दिन सभी भाषाओं में 42 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। 

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Fan Death: 'पुष्पा 2' देखने गए शख्स की थिएटर में मौत, हॉल में मिली लाश, पुलिस कर रही जांच

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने एक्स पोस्ट पर पुष्पा 2 के कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं, जिसके मुताबिक दुनियाभर में फिल्म सातवें दिन 69 करोड़ का बिजनेस करेगी। टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1032.45 करोड़ रुपए बताया गया है।