Chiranjeevi: साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी हाल ही में अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। एक इवेंट में उन्होंने कहा कि "घर में पोतियों से घिरा होने पर ऐसा लगता है जैसे मैं लेडीज हॉस्टल का वार्डन हूं।" इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे राम चरण से इच्छा जताई कि कम से कम इस बार तो बेटा हो ताकि हमारी विरासत आगे बढ़े।
प्रसिद्ध कॉमेडी एक्टर ब्रह्मानंदम के एक फिल्म इवेंट में चिरंजीवी से उनकी पारिवारिक जिंदगी पर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, "जब मैं अपने घर में होता हूं तो पोतियों से घिरा रहता हूं, मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं किसी गर्ल्स हॉस्टल का वार्डन हूं। हर तरफ महिलाएं ही रहती हैं।मैं राम चरण से कहता हूं कि कम से कम इस बार तो बेटा हो ताकि हमारी विरासत आगे बढ़ सके। लेकिन उनकी बेटी उनकी आंखों का तारा है, मुझे डर है कि कहीं फिर से लड़की न हो जाए।"
ये भी पढ़े- Mrunal Thakur: 'आप प्रेरणा हैं', कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' देख कायल हुईं मृणाल ठाकुर, तारीफों के बांधे पुल
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई। कई लोगों ने इसे 'महिला विरोधी' और 'पितृसत्तात्मक सोच' करार दिया। वहीं एक फैन ने ट्वीट किया, "अगर वह लड़की है, तो डर क्यों? लड़कियां भी विरासत को उतनी ही खूबसूरती से आगे ले जाती हैं, जितना कि लड़के।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "डियर चिरंजीवी गारू, क्या आप वास्तव में यह कहना चाहते थे कि सिर्फ लड़का ही विरासत आगे बढ़ा सकता है? क्या आपको बेटे और बहू के फिर से बेटी होने की संभावना से डर है?"
ये भी पढ़े- Controversy: 'इन गधों को रोको'; मीका सिंह ने रणवीर अलाहाबादिया और समय रैना पर निकाली भड़ास
हालांकि, अब तक चिरंजीवी ने अपने इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन उनके फैंस उनके इस बयान से काफी नाखुश हैं। बता दें कि अभिनेता राम चरण ने साल 2012 में उपासना कामिनेनी से शादी की थी। शादी के पूरे 11 साल बाद, 2022 में उपासना ने एक बेटी को जन्म दिया।